Advertisment

Wrestlers Protest: आज शाम 6 बजे गंगा में प्रवाहित होंगे मेडल, पहलवानों ने ट्वीट कर कही ये बात

आज विनेश फोगाट ने ट्वीट करते हुए कहा कि, आज अपने मेडलों को गंगा में प्रवाहित कर देंगे। इनके गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीने का कोई भी मतलब नहीं रह जाएगा।

author-image
Bansal News
Wrestlers Protest: आज शाम 6 बजे गंगा में प्रवाहित होंगे मेडल, पहलवानों ने ट्वीट कर कही ये बात

Wrestlers Protest: देश के पहलवानों की मांग का मुद्दा जहां पर थमा नहीं है वहीं पर अब पहलवानों ने एक बड़ा ऐलान कर सबको चौका दिया है। यहां पर आज विनेश फोगाट ने ट्वीट करते हुए कहा कि, आज अपने मेडलों को गंगा में प्रवाहित कर देंगे। इनके गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीने का कोई भी मतलब नहीं रह जाएगा।

Advertisment

जानिए पहलवान विनेश फोगाट का ट्वीट

यहां पर सोशल मीडिया पर पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि, 'इंडिया गेट उन शहीदों की जगह है, जिन्होंने देश के लिए अपने देह त्याग दिए. हम उनके जितने पवित्र तो नहीं हैं, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर खेलते वक्त हमारी भावना भी उन सैनिकों जैसी ही होती थी. अ​पवित्र तंत्र अपना काम कर रहा है और हम अपना काम कर रहे हैं. अब लोगों को समझना होगा कि वह अपनी इन बेटियों के साथ खड़ें हैं या इन बेटियों का उत्पीड़न करने वाले उस तेज सफेदी वाले तंत्र के साथ. आज शाम छह बजे हम हरिद्वार में अपने मेडल गंगा में प्रवाहित कर देंगे।

पवित्रता से हासिल किया मेडल

यहां पर आगे पहलवान विनेश ने लिखा कि, हम इन मेडलों को गंगा में इसलिए बहाने जा रहे हैं, क्योंकि वह गंगा मां हैं. जितना पवित्र हम गंगा को मानते हैं, उतनी ही पवित्रता से हमने मेहनत कर इन मेडलों को हासिल किया था. ये मेडल सारे देश के लिए ही पवित्र हैं. पवित्र मेडल को रखने की सही जगह पवित्र मां गंगा ही हो सकती है। आपको बताते चले कि, 28 मई को पहलवानो के धरने को जहां पर खत्म कर दिया गया वहीं पर जबरन उन्हें जेल में भर रहे थे। जिसके बाद अब पहलवानों का एलान सामने आया है।

Breaking News delhi Delhi News abp news vinesh phogat wrestler protest wrestlers protest Wrestlers Protest in India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें