/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Mamta-Banerjee-1.jpg)
Wrestlers Protest: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यौन उत्पीड़न के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में उतरी हैं। ममता बनर्जी ने शुक्रवार को ट्वीट कर खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए कहा कि दोषी चाहे किसी भी पार्टी के हो या उनका जिस किसी भी राजनीतिक दल से संबंध हो, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और न्याय को तरजीह दी जाए।
यह भी पढ़ें: IPL पर MP के Shajapur में लग रहा था लाखों का दांव, फिर हुआ यह
बढ़ता जा रहा पहलवानों का समर्थन
उन्होंने जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन करते हुए कहा कि देश में सभी लोगों को न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन करना चाहिए, क्योंकि वे लोग एक सुर में अपनी आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी हमारे लिए गर्व हैं, वे हमारे चैंपियन हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाए। दोषियों को सजा दी जानी चाहिए, चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल से संबंधित हों, न्याय मिलनी चाहिए और सच की जीत होनी चाहिए।
https://twitter.com/MamataOfficial/status/1651858205163634689?s=20
यह भी पढ़ें: आज का मुद्दा: कर्नाटक में हिट, तो MP में फिट ! क्या कर्नाटक फॉर्मूले का असर MP और छग में दिखेगा?
तिनिधिमंडल ने प्रदर्शनकारी पहलवानों से मुलाकात की
इसी बीच, राज्यसभा सदस्य डोला सेन के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शाम को प्रदर्शनकारी पहलवानों से मुलाकात की। पहलवानों से मिलने के बाद सेन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इन खिलाड़ियों के साथ जो हो रहा है वह निंदनीय है। ये खिलाड़ी देश का गौरव हैं। हम यहां उनके साथ एकजुटता दिखाने और उन्हें यह बताने के लिए पहुंचे हैं कि हम इस लड़ाई को मिलकर लड़ेंगे। चिंता की बात यह है कि जब ये लोग अपनी आवाज उठा रहे हैं, तो ‘मन की बात’ और ‘न्याय की बात’ करने वाले हमारे प्रधानमंत्री चुप हैं।’’
यह भी पढ़ें: CBI Investigation: सीबीआई ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से पांच घंटे तक पूछताछ की
एफआईआर होगी दर्ज
वहीं, दिल्ली पुलिस ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सात महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों पर वह शुक्रवार को ही प्राथमिकी दर्ज करेगी।
ये भी पढ़ें:
Bajaj Auto: बजाज ऑटो का बड़ा ऐलान, उत्पादन बढ़ाकर प्रति महीना 10,000 करेगी
Bhopal News: एमपी की राजधानी के ऐशबाग हॉकी स्टेडियम का बदल गया नाम, अब यह होगा
Bhopal Station New Building: भोपालवासियों के लिए नई सौगात, जल्द मिलेगा दूसरा खूबसूरत स्टेशन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें