Wrestlers Protest Case: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों को लेकर सामने आ रही है जहां पर आज कोर्ट में भूषण के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। जिसमें बृजभूषण को क्लीन चिट मिल गई है। चार्जशीट में असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर का नाम भी है।
7 महिला पहलवानों ने की थी शिकायत
आपको बताते चले कि, यहां पर 7 महिला पहलवानों ने 21 अप्रैल को दिल्ली पुलिस में बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। जहां पर मामले में कई मामलों और बयानों को दर्ज किया गया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कैंसिलेशन रिपोर्ट में कहा, ‘जांच में यौन शोषण के कोई सबूत नहीं मिले हैं। इसलिए इस केस को बंद कर रहे हैं।’ दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि POCSO मामले में हमने शिकायतकर्ता यानी पीड़िता के पिता और स्वयं पीड़िता के बयानों के आधार पर मामले को रद्द करने के लिए कोर्ट से अपील की है।
आज शाम तक आंदोलन करेंगे पहलवान
इस प्रकार के कोर्ट के फैसले और पुलिस की दलील को लेकर पहलवानों ने कहा था कि, अगर जांच रिपोर्ट उपयुक्त न मिलती है तो आज शाम तक आंदोलन आगे बढ़ाने का ऐलान करेंगे। जगह और तारीख शाम को घोषित कर सकते हैं। जांच रिपोर्ट से संतुष्ट हुए तो सरकार से एशियाई खेलों के ट्रायल से संबंधित अपील कर सकते हैं। दरअसल, एडहॉक कमेटी की ओर से ट्रायल 20 से 25 जून तक कराने की संभावना है। साथ ही पहलवानों का कहना है कि, ट्रायल के विजेता के साथ उनके नाम भी शामिल करें और अगस्त के पहले सप्ताह में ट्रायल के विजेताओं से उनका मुकाबला कराएं।