Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है। WFI चीफ पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने FIR दर्ज करने का आदेश दिया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने ब्रज भूषण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पहलवान WFI चीफ को सजा दिलाने की मांग कर रहे है। उनका कहना है कि यह लड़ाई FIR के लिए नहीं थी, बल्कि कुश्ती के भविष्य को बचाना है।
इसी बीच आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के बीच पहुंचे। दिल्ली सीएम ने कहा, ‘हमारे देश के वो पहलवान, जिन्होंने दुनिया में भारत का नाम रोशन किया वो एक हफ्ते से जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि इनकी पार्टी के नेता ने भारत भारत का नाम रोशन करने वाली लड़कियों के साथ गलत काम किया। कोई लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करें तो ऐसे व्यक्ति को फांसी पर लटका देना चाहिए लेकिन इस मामले में देरी क्यों हो रही है? ‘
यह भी पढ़ें…Twitter: न्यूज एजेंसी का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, जानिए मामला
पानी, बिजली न रोके
पहलवानों के बीच पहुंचे केजरीवाल ने केंद्र सरकार से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का बिजली, पानी न रोकने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा- मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि उनके पानी, बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं में कटौती न करें।”
#WATCH| Delhi: “Those who love our country, whether they’re from Congress, AAP or BJP and even if not affiliated with any party, must take off and come here to extend support to them (wrestlers)…we will provide all the support to these athletes but I request Central govt to not… pic.twitter.com/F4RhQ78E8P
— ANI Digital (@ani_digital) April 29, 2023
पहलवानों का साथ दीजिए
इसके साथ ही दिल्ली सीएम ने लोगों से धरना में बढ़ – चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘ये जंतर-मंतर बहुत पवित्र जगह है। हम भी यहां से निकले हैं। अन्ना हजारे ने यहीं भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन खड़ा किया था। इसलिए मैं आप से अपील करता हूं कि यहां आकर पहलवानों का साथ दीजिए।’
यह भी पढ़ें…Shraddha Walker Murder Case: 9 मई को आएगा पूनावाला पर फैसला, जानें क्या है पूरा मामला