Wrestlers Protest: जहां जनवरी में दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुश्ती के धुरंधरों ने कुश्ती संघ अध्यक्ष के अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न को लेकर धरना-प्रदर्शन किया था। हालांकि खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आश्वासन के बाद पहलवानों ने धरना वापस ले लिया था। वहीं एक बार फिर दिल्ली में पहलवानों का जमावड़ा हो चुका है। WFI अध्यक्ष ब्रजभूषण के खिलाफ भारतीय पहलवानों ने जंतर-मंतर पर धरने का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि शाम 4 बजे भारतीय पहलवानों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान विनेश फोगाट, साक्षी और बजरंग पूनिया के साथ बैठे कई पहलवानों ने WFI अध्यक्ष ब्रजभूषण के खिलाफ हूंकार भर दी है। इस दौरान पहलवानों ने ऐलान किया है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता है, वह यहां जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे रहेंगे।
#WATCH |Seven girls including a minor gave a complaint at CP PS against Brijbhushan Singh regarding sexual harassment but yet to be filed.There must be POCSO case. We’ve been waiting for 2.5 months…:Wrestlers protest against then WFI chief & BJP strongman Brij Bhushan Singh pic.twitter.com/SvAvSk9hNz
— ANI (@ANI) April 23, 2023
FIR नहीं की जा रही
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि सात पहलवान लड़कियों ने ब्रजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की है लेकिन मामले में FIR दर्ज नहीं की जा रही है। मलिक ने कहा कि यह इतना सेंसेटिव केस है, लेकिन इसमें देरी क्यों हो रही है, यह समझ से परे है।
@PMOIndia @DelhiPolice, @NCWIndia @DCPNewDelhi , @PMO_NaMo, @IndiaSports, @India_NHRC, @SupremeCourtIND, @MLJ_GoI, @timesofindia, @ThePrintIndia pic.twitter.com/cGvY9tAyie
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) April 23, 2023
मेंटल टॉर्चर से जूझ रहे हैं
पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, ” पहलवानों का कहना है कि उनकै हैरेसमेंट हो रहा है। तीन महीने से मेंटल टॉर्चर से जूझ रहे हैं। हम नहीं सुरक्षित हैं तो फिर कौन सुरक्षित है। मंत्रालय और कमेटी से तीन महीने से जवाब मांगने की कोशिश कर रहे है, लेकिन न वक्त मिल रहा है और न ही जवाब। “
कुश्ती सुरक्षित हाथों में जाएं
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, हमें पहले भी भरोसा था, अभी भी भरोसा है कि हमें न्याय मिलेगा। इसीलिए हम जनता के सामने आए हैं। पीएम मोदी से भी गुहार है कि वे हमारी सुनें, हम बस इतना चाहते हैं कि कुश्ती सुरक्षित हाथों में जाएं। हमारी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हो रही है, उस पर कार्रवाई हो। इतने दिनों में लोगों ने आरोप लगाने शुरू कर दिया है कि हम खत्म (खेल से) हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें.. KIA India: किआ इंडिया का भारत में यूटिलिटी वाहन खंड पर जोर
उधर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में FIR दर्ज न करने पर दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष ने बड़ा एक्शन लिया है। महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है।
जानिए क्या है आरोप?
बता दें कि ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक, विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट समेत कई भारतीय पहलवान डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण और धमकी देने का आरोप लगा चुके है।
यह भी पढ़ें- CBSE Board Result 2023: इस दिन आएगा CBSE 10वीं का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक