Advertisment

Wrestler Protest: युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने पहलवानों को लेकर की कड़ी निंदा, भारत को दिया 45 दिनों का समय

पहलवानों के समर्थन में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने मंगलवार को जंतर-मंतर में अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान भारत के शीर्ष पहलवानों को हिरासत में लिए जाने की निंदा की।

author-image
Bansal News
Wrestler Protest: युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने पहलवानों को लेकर की कड़ी निंदा, भारत को दिया 45 दिनों का समय

नई दिल्ली। Wrestler Protest  जैसा कि, इन दिनों दिल्ली में पहलवानों का अपने न्याय को लेकर विरोध और धरना प्रदर्शन जारी है वहीं पर अब तक पहलवानों की बात पर कोई निर्णय नहीं आया है। पहलवानों के गंगा में मेडलों के बहाने के फैसले के बाद इस मामले ने उग्र प्रदर्शन लिया है। इस बीच ही पहलवानों के समर्थन में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने मंगलवार को जंतर-मंतर में अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान भारत के शीर्ष पहलवानों को हिरासत में लिए जाने की निंदा की।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें-World’s Smallest Deer: कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में दिखा “दुनिया का सबसे छोटा हिरण”, नाम है “माउस डियर”

45 दिनों के अंदर ले एक्शन

आपको बताते चले कि,  UWW ने अपने बयान में यह भी कहा कि अगर 45 दिनों के भीतर WFI के चुनाव नहीं होते हैं तो भारत को निलंबित कर दिया जाएगा। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने अब तक की जांच के परिणामों की कमी पर अपनी निराशा व्यक्त की और अधिकारियों से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोपों की गहन और निष्पक्ष जांच करने का आग्रह किया।

ये खबर भी पढ़ें-Indore: इंदौर में 10 करोड़ की लागत से बनेगा परशुराम लोक, सीएम शिवराज सिंह ने किया लोकार्पण

Advertisment

लगाया जा रहा है भारतीय कुश्ती संघ पर बैन

यहां पर बताया जा रहा है कि, खेल मंत्रालय ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) की कार्यकारी समिति के गठन के 45 दिनों के भीतर चुनाव कराने के लिए एक तदर्थ समिति बनाने के लिए कहा था। बताया जा रहा है कि, चुनाव हुए 33 दिन हो चुके हैं। UWW ने कहा कि अगर वह समय पर आम सभा आयोजित करने में विफल रहती है तो वह राष्ट्रीय महासंघ पर प्रतिबंध लगा देगी।

BIG NEWS​ united world wrestling wrestler protest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें