Advertisment

Wrestler Pooja Sihag Husband Passed Away: कांस्य पदक विजेता को लगा झटका, पति अजय नंदल का निधन

इस वक्त की बड़ी खबर खेल गलियारे से सामने आ रही है जहां पर राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता पूजा सिहाग के पति अजय नांदल का निधन हो गया है।

author-image
Bansal News
Wrestler Pooja Sihag Husband Passed Away: कांस्य पदक विजेता को लगा झटका, पति अजय नंदल का निधन

हरियाणा। Wrestler Pooja Sihag Husband Passed Away इस वक्त की बड़ी खबर खेल गलियारे से सामने आ रही है जहां पर राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता पूजा सिहाग के पति अजय नांदल का निधन हो गया है। 

Advertisment

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

आपको बताते चलें कि, कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडलिस्ट रेसलर पूजा के पति अजय नंदल पेशे से रेसलर है जिनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। बताया जा रहा है कि, यह घटना महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के पास हुई है। बताया जा रहा है कि, 30 साल के अजय और उनके दोस्त शनिवार रात जाट कॉलेज के पास कार में बर्थडे पार्टी कर रहे थे। जहां पर पार्टी  में उनके साथ दोस्तों में कारोर के रवि और सुल्तानपुर के सोनू शामिल रहे। जहां पर जैसे ही साथी पहलवान उन्हें प्रैक्टिस के लिए बुलाने पहुंचे तो तीनों अचेत हालत में मिले। तो पुलिस को फोन किया गया। साथी पहलवानों ने ही तीनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां अजय को मृत घोषित कर दिया गया। यहां पर अजय के पिता ने दोस्त रवि पर ड्रग ओवरडोज का आरोप लगाया है।

2021 में की थी लव मैरिज 

आपको बताते चलें कि, पेशे से अजय नांदल और पूजा सिहाग दोनो रेसलर है जिन्होंने पिछले साल नवंबर में लव मैरिज की थी। जब पूजा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज दिलाया था तो ससुराल में खुशी का माहौल था।पूजा सिहाग ने कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में विमेंस की 76 KG वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें