Advertisment

UPW-W vs RCB-W Dream11: जीत के साथ अभियान खत्म करेगी यूपी वॉरियर्स? जानें पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11 और मैच से जुड़े अपडेट्स

WPL 2025 UPW-W vs RCB-W Dream11 Prediction, Match-18: WPL 2025 में 18वां मुकाबला यूपी वॉरियर्स (UPW) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB-W) के बीच 8 मार्च को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
Shashank Kumar
WPL 2025 UPW-W vs RCB-W Dream11 Prediction

WPL 2025 UPW-W vs RCB-W Dream11 Prediction: WPL 2025 में 18वां मुकाबला यूपी वॉरियर्स (UPW) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB-W) के बीच 8 मार्च को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन यह मैच उनके लिए सम्मान और अंक तालिका में बेहतर स्थिति बनाने का अवसर होगा।

Advertisment

आरसीबी महिला टीम ने अब तक 6 मैचों में 2 जीत और 4 हार के साथ 4 अंक हासिल किए हैं, जबकि यूपी वॉरियर्स ने 7 मैचों में 2 जीत और 5 हार के साथ 4 अंक जुटाए हैं। दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में निराशाजनक रहा है, और यह मैच उनके लिए सीजन को सम्मान के साथ समाप्त करने का मौका होगा।

यूपी वाॅरियर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू होंगे आमने-सामने (UPW-W vs RCB-W)

पिछले मैच में आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि यूपी वॉरियर्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। दोनों टीमें इस मैच में अपने प्रदर्शन में सुधार करने की कोशिश करेंगी।

Advertisment

यूपी वॉरियर्स और आरसीबी के बीच यह मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए जीत की कोशिश करेंगी। यह मैच दोनों टीमों के लिए सीजन को सम्मानजनक तरीके से समाप्त करने का अवसर होगा।

UPW-W vs RCB-W Match Details (यूपी वाॅरियर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मैच डिटेल्स)

मैचयूपी वाॅरियर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, 18वां मैच
वेन्यूएकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
तारीख और समय8 मार्च, शुक्रवार 7ः30 pm IST
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स (Live Streaming)Star Sports Network & JioHotstar
Advertisment

UPW-W vs RCB-W Head-to-Head Records (हेड टू हेड रिकॉर्ड)

मैच05
यूपी वाॅरियर्स ने जीते01
राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जीते03
नो रिजल्ट00
टाई01

UPW-W vs RCB-W Pitch Report (पिच रिपोर्ट)

एकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर कम उछाल है। मैच के दौरान मौसम सुहाना और साफ रहने की उम्मीद है और बारिश की कोई संभावना नहीं है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुन सकती है, क्योंकि इससे टीम को गति प्राप्त करने और दूसरी पारी में आसानी से रन बनाने में मदद मिलेगी। इस मैदान पर, आगामी WPL मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए 150-160 का स्कोर एक मैच विनिंग स्कोर होगा।

UPW-W vs RCB-W Weather Report (मौसम रिपोर्ट)

लखनऊ में एक गर्म दिन के बाद शाम सुखद रहेगी। मैच के समय तापमान 10 डिग्री के आसपास रहेगा। हालांकि वातावरण में थोड़ी धुंध रहेगी, लेकिन बादल नहीं होंगे और इसलिए बारिश की कोई संभावना नहीं है। हवाएं मध्यम रहेंगी और नमी कम रहेगी।

Advertisment

ड्रिम-11 की फैंटेसी टीम (Dream 11 Prediction & Fantasy Picks)

शनिवार यानी 8 मार्च को खेले जाने वाली यूपी वारियर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच के लिए दो फैंटेसी टिमें बनाई गई है, जिसे आप अपने ड्रीम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकतें हैं। लेकिन, इससे पहले कृपया इसे अपनी ओर से जाँच लें।

UPW-W vs RCB-W Dream11 टीम-1  

  • विकेटकीपर- ऋचा घोष
  • बल्लेबाज– किरण नवगिरे, स्मृति मंधाना, डैनी व्याट, जॉर्जिया वॉल
  • ऑलराउंडर– एलिस पैरी, दीप्ति शर्मा, जॉर्जिया वेयरहम
  • गेंदबाज– सोफी एक्लेस्टोन, रेणुका सिंह, किम गार्थ
  • कप्तान- एलिस पैरी
  • उप-कप्तान- दीप्ति शर्मा

WPL 2025 UPW-W vs RCB-W Dream11 Team 2

UPW-W vs RCB-W Dream11 टीम-2

  • विकेटकीपर- ऋचा घोष
  • बल्लेबाज– स्मृति मंधाना, डैनी व्याट
  • ऑलराउंडर– एलिस पैरी, दीप्ति शर्मा, जॉर्जिया वेयरहम, ग्रेस हैरिस, चिनल हेनरी
  • गेंदबाज– सोफी एक्लेस्टोन, रेणुका सिंह, किम गार्थ
  • कप्तान- एलिस पैरी
  • उप-कप्तान- चिनल हेनरी

WPL 2025 UPW-W vs RCB-W Dream11 Team 1

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (UPW-W vs RCB-W Probable Playing XI)

यूपी वाॅरियर्स (UPW-W)

ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, जाॅर्जिया वाॅल, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्वेता शेहरावत, उमा छेत्री (विकेटकीपर), चिनल हेनरी, सोफी एक्लेस्टोन, गौहर सुल्ताना, क्रांति गौड़

राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB-W)

स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिस पैरी, राघवी बिस्ट, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, किम गार्थ, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, एकता बिष्ट

Disclaimer: यह भविष्यवाणी लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और अंतर्ज्ञा (Instinct) पर आधारित है। अपनी भविष्यवाणी करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।

ये भी पढ़ें:  IRCTC Nepal Tour Package 2025: नेपाल घूमने का सुनहरा मौका, IRCTC लाया खास टूर पैकेज, जानें किराया और डिटेल्स

cricket news WPL 2025 UPW vs RCBW Dream11 Prediction Women's Premier League 2025 UP Warriorz vs RCB Women WPL Match 18 Ekana Cricket Stadium Lucknow WPL Points Table WPL 2025 Updates WPL Match Preview
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें