/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/wpl-2024.jpg)
WPL 2024: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने शनिवार को कहा कि महिलाओं की प्रीमियर लीग (WPL) का दूसरा एडिशन केवल एक ही शहर में खेला जायेगा, जैसा शुरूआती एडिशन में हुआ था।
फरवरी में होगा टूर्नामेंट
WPL समिति के संयोजक शाह ने कहा कि लीग फरवरी 2024 के दूसरे या तीसरे हफ्ते में शुरू होगी। ऐसी भी बातें चल रही थीं कि अगले साल का WPL, IPL की तरह कई शहरों में खेला जायेगा।
शाह ने WPL ऑक्शन के मौके पर पत्रकारों से कहा, ‘‘फैसला हुआ है कि यह टूर्नामेंट फरवरी में होगा और पूरी संभावना है कि हम इसे दूसरे या तीसरे हफ्ते में शुरू करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक स्टेडियम का संबंध है तो यह एक ही राज्य में खेला जायेगा ताकि यह ‘लॉजिस्टिक’ के लिहाज से बेहतर रहे। क्या होगा, अगर एक शहर में हमें दो स्थल नहीं मिले। इस समय ‘लॉजिस्टिक’ हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, अगली बार इसके बारे में विचार करेंगे।’’
बेंगलुरु या UP करा सकते हैं टूर्नामेंट: शाह
शाह ने कहा, ‘‘हम या तो बेंगलुरु में या फिर उत्तर प्रदेश में इसे करा सकते हैं। हमारे पास इतने सारे स्टेडियम हैं, यहां तक कि गुजरात में हमारे पास अहमदाबाद, राजकोट हैं और कुछ साल बाद बड़ौदा भी अपना स्टेडियम बना सकते हैं।’’
https://twitter.com/JayShah/status/1733522063149924392?t=dlXILz0nnp4bqpZb258Fag&s=19
उन्होंने कहा कि संचालन संस्था जल्द ही WPL फ्रेंचाइजी के साथ बैठकर स्थल तय करेगी। BCCI सचिव ने साथ ही कहा कि स्थल का चयन यह ध्यान रखकर किया जायेगा कि यह घरेलू सत्र के मैचों के साथ नहीं पड़े।
इस बार और भी सफल रहेगा WPL: शाह
उन्होंने कहा, ‘‘हम देखेंगे कि स्टेडियम कहां उपलब्ध होगा। गुजरात, चंडीगढ़ और रांची में घरेलू मैच चल रहे हैं। ऐसा नहीं है कि हम WPL के मैच मुंबई में ही कराना चाहते हैं।’’ शाह ने भरोसा जताया कि WPL अगले साल से इससे बड़ी सफलता हासिल करेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘यह इस बार और भी सफल रहेगा। सबसे बड़ी चीज है कि आज आपने नीलामी में देखा कि दो ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ियों को इतनी बड़ी राशि मिली और वो भी भारतीय खिलाड़ियों को। फ्रेंचाइजी ने भारतीय खिलाड़ियों के प्रति काफी दिलचस्पी दिखायी है जो बड़ी चीज है।’’
ये भी पढ़ें:
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा हुई और जहरीली, लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी
Weather Update Today: दिल्ली में बढ़ने लगी ठंड, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
IND vs SA: भारत ने 20 साल बाद दोहराया इतिहास, 83 रन पर साउथ अफ्रीका ढेर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें