Advertisment

WPL 2024 RCB VS UPW: RCB ने UPW के जबड़े से छीनी जीत, शोभना आशा के 5 विकेट और बदल गई मैच की तस्वीर

WPL 2024 RCB VS UPW: महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 2 रन से हराया. शोभना यादव ने पांच विकेट लेकर रचा इतिहास

author-image
Rohit Sahu
WPL 2024 RCB VS UPW:  RCB ने UPW के जबड़े से छीनी जीत, शोभना आशा के 5 विकेट और बदल गई मैच की तस्वीर

   हाइलाइट्स

  • शोभना आशा ने 17 वें ओवर में लिए 3 विकेट
  • आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स पर 2 रन से जीत दर्ज की
  • आरसीबी ने यूपी को दिया था 158 रन का लक्ष्य
Advertisment

WPL 2024 RCB vs UPW:महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मैच से ही क्रिकेट का रोमांच शुरू हो गया है. लीग में दूसरा मैच आरसीबी और यूपी वॉरियर्स (RCB vs UPW) के बीच हुआ. सांसे थमा देने वाले इस मैच में RCB ने UPW के जबड़े से मैच छीन लिया और 2 रन से मैच जीता. शोभना आशा के 5 अहम विकेट से मैच पलटा.

यह भी पढ़ें: IND Vs ENG 4th Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने 7 विकेट पर बनाए 219 रन, इंग्लैंड 134 रन से आगे

   बैंगलोर की बल्लेबाजी रही फीकी

स्मृति मंधाना की अगुआई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की बल्लेबाजी में प्रदर्शन फीका रहा. लेकिन शोभना आशा की कमाल की गेंदबाजी ने आरसीबी को जीत दिलाई. आरसीबी ने पहले सीजन (WPL 2023) में सिर्फ दो मैच ही जीते थे. दूसरे सीजन (WBL 2024) में आरसीबी की टीम ने अपने होम ग्राउंड पर पहले मैच में जीत के साथ शुरुआत की है. जिससे टीम का हौसला बढ़ गया है.

Advertisment

https://twitter.com/wplt20/status/1761454090125803582

   17 वें ओवर से रोमांचक हुआ मुकाबला

आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन बनाए. जिसके जवाब में यूपी वॉरियर्स इस मैच में एक समय तक आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही थी. 7 विकेट शेष रहते हुए यूपी को 4 ओवर में 32 रन चाहिए थे जो काफी आसान लक्ष्य लग रहा था. लेकिन RCB की शोभना ने यहां से 17वें ओवर में 3 विकेट लेकर मैच पलट दिया और 32 रन बनाना भी यूपी को भारी पड़ गया. अंत में यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी.

   शोभना ने पांच विकेट लेकर रचा इतिहास

शोभना आशा 4 ओवर में 22 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में 5 विकेट लेने वाली वे पहली भारतीय गेंदबाज बनीं. शोभना ने (WPL 2024 RCB VS UPW) के इस मैच में यूपी वॉरियर्स की सेट खिलाड़ी श्वेता सेहरावत और ग्रेस हैरिस का विकेट झटका. इसके बाद उन्होंने किरण नवगिरो को चलता किया. इसके बाद 19वें ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहीं पूनम खेमनार को बोल्ड किया.

यह भी पढ़ें: Holkar Cricket stadium: इंदौर को छठवें साल भी नहीं मिली IPL की मेजबानी, होलकर स्टेडियम से क्यों नाराज हैं फ्रेंचाइजी?

Advertisment
BCCI WPL Opening Ceremony wpl 2024 Women's premier league 2024 RCB VS UPW sobhna asha WPL 2024 RCB vs UPW
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें