Advertisment

Mahamrityunjaya Temple: रीवा में है विश्व का अनोखा सहस्त्र नेत्रों वाला शिवलिंग, इस राजा ने करवाया था निर्माण

महामृत्युंजय मंदिर करीब 600 वर्ष पुराना है। इस मंदिर में महामृत्युंजय के रूप में भगवान शिव का सहस्त्र नेत्रों वाला शिवलिंग स्थापित है।

author-image
Agnesh Parashar
Mahamrityunjaya Temple: रीवा में है विश्व का अनोखा सहस्त्र नेत्रों वाला शिवलिंग, इस राजा ने करवाया था निर्माण

रीवा। जिले के महामृत्युंजय मंदिर करीब 600 वर्ष पुराना है। इस मंदिर में महामृत्युंजय के रूप में भगवान शिव का सहस्त्र नेत्रों वाला शिवलिंग स्थापित है। माना जाता है कि शिवलिंग पूरे विश्व में अपनी तरह का अनोखा शिवलिंग है। इनके वरदान से असाध्य रोगो से छुटकारा मिलता है भय से निजात मिलती है ऐसा कहा जाता है कि महामृत्युजंय मंत्र के जाप से अकाल मृत्यु टल जाती है और अल्प आयु दीर्घ आयु मे बदल जाती है।

Advertisment

सेंड स्टोन का बना ऐसा शिवलिंग

रीवा के महामृत्युंजय मंदिर में मौजूद ये शिवलिंग अपने आप में खास है। सेंड स्टोन का बना ऐसा शिवलिंग दुनिया में और कही देखने को नही मिलेगा। माना जाता है कि बघेल रियासत के महाराज ने यहां पर महामृत्युजंय की अलौकिक शक्ति को भाप लिया था और यहां पर मंदिर की स्थापना के साथ ही रियासत के किले की स्थापना भी करवाई थी। प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त बेलपत्र, नारियल, धतूरे, मदार के फूल, दूध दही और शहद अर्पित कर इस शिवलिंग की पूजा करते है।

6वी शताब्दी का बना है मंदिर

इस मंदिर के निर्माण का कोई लिखित इतिहास तो मौजूद नही है लेकिन इतिहासकारों की माने तो करीब 6वी शताब्दी में यहां लावन्या व्यापारी अपना डेरा जमाते थे उन्होंने ही इस मन्दिर का निर्माण कराया गया था, बाद में जब बघेल राजवंश यहां आया तो राजा भाव सिंह ने मन्दिर का निर्माण कराया।

देश भर से आते हैं भक्त

देश भर से भक्त दर्शन करने के लिए यहां आते हैं। सावन माह, महाशिवरात्रि और बंसत पंचमी को तो यहां पर भक्तों का सैलाब उमडता है। दर्शन के लिए घंटो इंतज़ार करना पड़ता है। दर्शन के साथ ही पूरे दिन जलाभिषेक, जाप और हवन चलता रहता है। ऐसी मान्यता है कि महामृत्युंजय की कृपा से भक्तों को मृत्युभय नही रहता और बिगडे काम बन जाते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Greenland Soil: हमेशा बर्फ से ढंकी रहने वाली ग्रीनलैंड की मिट्टी से ऐसा क्या मिला कि वैज्ञानिक हो गए परेशान, जान लीजिए

RRB PO Admit Card 2023: जारी हो गए RRB PO Admit Card, इस दिन आयोजित होगी परीक्षा

Chhattisgarh News: सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन गिरफ्तार, 14 करोड़ रुपये के घोटाला करने का आरोप

Advertisment

Ponzi Scam: चीनी नागरिक गुआनहुआ वांग के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, BOI ने उठाया सख्त कदम

Kaun Banega Crorepati: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 की तैयारी शुरू, अमिताभ बच्चन ने फैंस को दी जानकारी

MP news Rewa NEWS Month of Sawan Rewa Mahamrityunjaya Temple Shivling with thousand eyes
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें