हाइलाइट्स
- ओरेकल के लैरी एलिसन बने दुनिया के सबसे अमीर
- एक दिन में 9 लाख करोड़ की नेटवर्थ बढ़ी
- ब्लूमबर्ग इंडेक्स में मस्क खिसककर दूसरे नंबर पर
Worlds Richest Person 2025:ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन (Larry Ellison) अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। ओरेकल के शेयरों में रिकॉर्ड 41% उछाल के कारण उनकी नेटवर्थ करीब ₹9 लाख करोड़ बढ़ गई है, जिससे वे ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में पहले स्थान पर पहुंच गए।
कैसे लैरी एलिसन बने दुनिया के सबसे अमीर?

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, लैरी एलिसन की नेटवर्थ अब 393 अरब डॉलर (34.60 लाख करोड़ रुपए) हो गई है। वहीं टेस्ला के फाउंडर इलॉन मस्क (Elon Musk) की नेटवर्थ घटकर 385 अरब डॉलर (33.90 लाख करोड़ रुपए) रह गई, जिससे वे दूसरे नंबर पर खिसक गए।
क्यों बढ़ा ओरेकल का शेयर?
ओरेकल (Oracle) ने मंगलवार शाम अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए, जो उम्मीदों से बेहतर रहे।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की बढ़ती मांग से डेटा सेंटर और क्लाउड सर्विसेज की डिमांड तेजी से बढ़ी।
ओरेकल की CEO साफ्रा कैट्ज (Safra Catz) ने बताया कि कंपनी ने अरबों डॉलर के 4 बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स साइन किए।
बुकिंग्स 455 अरब डॉलर तक पहुंच गई और आने वाले महीनों में और कॉन्ट्रैक्ट मिलने की उम्मीद है।
नतीजे घोषित होने के बाद ओरेकल का शेयर 41% उछलकर 336 डॉलर पर पहुंचा।
एलिसन के पास कंपनी के 116 करोड़ शेयर हैं, जिसकी वजह से उनकी संपत्ति में एक ही दिन में 101 अरब डॉलर (करीब 9 लाख करोड़ रुपए) का इजाफा हुआ।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index)
जून 2025 में एलिसन ने जेफ बेजोस और मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल किया था।
मई 2023 से इलॉन मस्क नंबर वन पर थे।
इस साल टेस्ला के शेयरों में 14% की गिरावट आई है, जिससे मस्क की नेटवर्थ में कमी आई।
वहीं ओरेकल का शेयर 2025 में अब तक 103% बढ़ चुका है।
मस्क से पुराना रिश्ता
लैरी एलिसन और इलॉन मस्क के बीच पुराना दोस्ताना है।
2018 में एलिसन ने टेस्ला में 1.6% हिस्सेदारी खरीदी थी, जिसकी कीमत अब 15 अरब डॉलर से ज्यादा हो सकती है।
वे 2018 से 2022 तक टेस्ला के बोर्ड में भी रहे।
ओरेकल (Oracle) को जानें 5 पॉइंट्स में
ओरेकल की स्थापना 1977 में लैरी एलिसन, बॉब माइनर और एड ओट्स ने की थी।
शुरुआत में कंपनी का नाम सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लैबोरेटरीज (SDL) था।
ओरेकल डेटाबेस सॉफ्टवेयर, क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विसेज और ERP, CRM, SCM जैसे सॉफ्टवेयर प्रोवाइड करती है।
ओरेकल क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर (OCI) AWS और Microsoft Azure जैसी कंपनियों का बड़ा कॉम्पिटिटर है।
ओरेकल ने नेटसूट, पिपल-सॉफ्ट, साइबेल और कैरनर जैसे बड़े अधिग्रहण किए और अब AI व मशीन लर्निंग पर फोकस कर रही है।
भारतीय अरबपतियों की स्थिति
मुकेश अंबानी: 97.7 बिलियन डॉलर (8.60 लाख करोड़ रुपए) नेटवर्थ के साथ 19वें नंबर पर।
गौतम अडाणी: 80.3 बिलियन डॉलर (7.07 लाख करोड़ रुपए) नेटवर्थ के साथ 20वें नंबर पर।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के टॉप 10 में कोई भारतीय शामिल नहीं है।
एक नजर में
Larry Ellison Net Worth में एक दिन में 101 अरब डॉलर का इजाफा ब्लूमबर्ग इंडेक्स के इतिहास की सबसे बड़ी उछाल है। ओरेकल (Oracle) के शानदार प्रदर्शन ने एलिसन को दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बना दिया है, जबकि टेस्ला के शेयरों की गिरावट ने इलॉन मस्क को पीछे कर दिया।
Sugar Down Effects: शरीर के लिए कितना खतरनाक है शुगर डाउन होना, इस तरह खड़े-खड़े गिर पड़ता है इंसान
यूरोपीय देश स्वीडन की नई स्वास्थ्य मंत्री एलिसाबेथ लैन (Elisabeth Lann) मंगलवार को अपने कार्यकाल के पहले ही दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अचानक बेहोश होकर स्टेज पर गिर पड़ीं। यह घटना इतनी चौंकाने वाली थी कि वहां मौजूद प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन (Ulf Kristersson) और क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स पार्टी की नेता एब्बा बुश भी घबरा गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें