/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Worlds-Largest-River-Cruise-scaled-1.jpg)
World's Largest River Cruise: नए साल पर देशवासियों के लिए मोदी सरकार एक बड़ा तौहफा देने जा रही है। यह तोहफा दुनिया का सबसे बड़ा तोहफा होगा। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज जिसका नाम एमवी गंगा विलास को हरी झंड़ी दिखाने वोल है। 13 जनवरी को यह सबसे लंबा क्रूज वाराणसी से अपने पहले सफर की शुरूआत करेगा। यह जहाज करीब 3200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।
रविदास घाट से होगी शुरूआत
13 जनवरी को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के रविदास घाट से गंगा विलास क्रूज को विश्व को समर्पित करेंगे। गंगा आरती के बाद इस क्रूज को रवाना किया जाएगा। यह सबसे लंबा क्रूज भारत और बंग्लादेश होते हुए करीब 50 पर्यटन स्थलों से गुजरकर 27 नदियों को पार करेगा। यह भारत कें पटना, साहिबगंज, ढाका, गुवाहटी और कोलकाता से गुजरते हुए डिब्रूगढ़ पहुंचेगा।
एक नजर में क्रूज का पूरा सफर
52 दिन का सफर
2 देश भारत और बांग्लादेश से गुजरेगा क्रूज
27 नदियों को कारेगा पार
50 पर्यटक स्थलों के होंगे दर्शन
3200 किमी का करेगा सफर
क्रूज में 80 यात्री कर सकेंगे सफर
भारत में बना दुनिया का सबसे लंबा क्रूज
पांच सितारा सुविधाओं से युक्त होगा क्रूज
क्रूज की लंबाई 62.5 और चौड़ाई 13 मीटर
क्रूज में ओपन बालकनी, लाइब्रेरी, जिम, रेस्टोरेंट समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध
क्रूज में स्पा, सैलून और चिकित्सा की मिलेगी सुविधा
आपको बता दें कि क्रूज पर एक व्यक्ति का एक दिन का किराया करीब 25 हजार रूपये है। क्रूज का परिचालन प्राइवेट कंपनी के हाथों में दिया गया है। और इस परियोजना में जहाजरानी मंत्रालय सहयोग कर रहा है। यह भी बता दें कि यह क्रूज पूरी तरह से भारत में बनकर तैयार किया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें