First AI Dress: Google कंपनी में काम करने वाली एक Employe ने हाल ही में दुनिया की पहली AI ड्रेस बनाई है और इसने इंटरनेट पर कई लोगों को चौका दिया है।
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 4, 2024
Google कंपनी की सॉफ्टवेयर इंजीनियर और SheBuildsRobots.org की संस्थापक क्रिस्टीना अर्न्स्ट ने ये ड्रेस बनाई है।
इनके द्वारा चलाया जा रहा SheBuildsRobots.org का काम लड़कियों को रोबोट बनाने के बारे में शिक्षित करना है।
क्रिस्टीना ने अपनी ड्रेस की पिक्चर्स शेयर की हैं जिसमें इनकी ड्रेस काफी अलग दिखाई दे रही है।
इस ड्रेस में चेहरे की पहचान करने के लिए रोबोटिक साँप लगे हुए हैं साथ ही इस ड्रेस को देखने वालों को सांप घूरने लगते हैं।
अमेरिका की क्रिस्टीना अर्न्स्ट ने दुनिया की पहली एआई ड्रेस बनाने का दावा किया है। यह काले रंग की है और इसका नाम नाम मेडुसा ड्रेस रखा गया है।
रोबोटिक सांपों वाली दुनिया की पहली AI ड्रेस: काली ड्रेस पर सुनहरे सांप, इसे देखने वाले को घूरने लगते हैं सांप#AIDress #AI #RoboticDress #Google #Roboticsnakes #snakedress
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/goYCZqbxfB pic.twitter.com/5K8LRcxDH7
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 4, 2024
ड्रेस पर कमर की चारों ओर तीन सुनहरी सांप लगे हैं। एक सुनहरा रोबोटिक सांप गर्दन की चारों ओर भी लगाया गया है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की वीडियो में क्रिस्टीना ने बताया, ‘मैंने इस रोबोटिक स्नेक ड्रेस को बनाया है और यह आखिरकार तैयार हो गई है।
ड्रेस में मैंने एक वैकल्पिक मोड कोड किया है। ये कोड चेहरों को पहचानने और रोबोटिक सांप का सिर ड्रेस की ओर देखने वाले व्यक्ति की तरफ मोड़ने के लिए एआई का इस्तेमाल करता है इसलिए शायद यह दुनिया की पहली एआई ड्रेस हो सकती है।
क्रिस्टीना गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। SheBuildsRobots.org नाम के प्लेटफॉर्म की संस्थापक हैं, जिसका उद्देश्य लड़कियों को रोबोट बनाने के बारे में शिक्षित करना है।
तकनीक के साथ उन्हें फैशन में भी रुचि है। ड्रेस उनका पसंदीदा प्रोजेक्ट है
फैशन में काफी समय से डिजाइन के लिए AI का इस्तेमाल किया जा रहा है। यहां तक कि ऑनलाइन खरीदारी के दौरान ग्राहक AI एप्स से कपड़े ट्राय कर रहे हैं।
इन एप के माध्सम से ग्राहक कपड़ों को अपने वास्तविक शरीर पर प्रोजेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा सही लुक पाने के लिए कपड़ों के मनचाहे रंग, साइज और बनावट भी चुनी जा सकती है।
यह भी पढ़ें- Motorola 10 जुलाई को करेगा शानदार फोन लॉन्च: 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ मिलेगी 5000mAh बैटरी, जानें कीमत