/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/9zGWpJBm-बड़ी-खबर-4.webp)
हाइलाइट्स
- 1,000 रुपये में मजबूत मोबाइल फोन
- एक की कीमत तो 1 हजार से भी कम
- फायदे जान रह जाएंगे हैरान
World’s Cheapest Mobile Phones: अगर आप कम बजट में मोबाइल फोन (Mobile Phone) खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब 1,000 रुपये से भी कम कीमत में शानदार विकल्प मौजूद हैं। Itel, Nokia, Lava और Micromax जैसी कंपनियां ऐसे सस्ते और टिकाऊ फोन्स पेश कर रही हैं जो कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए परफेक्ट हैं। इन फोन्स में ड्यूल सिम सपोर्ट, लंबी बैटरी लाइफ और बेसिक फीचर्स के साथ भरोसेमंद परफॉर्मेंस मिलती है। ये खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं।

1,000 रुपये में मजबूत मोबाइल फोन
आज के दौर में स्मार्टफोन (Smartphone) हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं। लेकिन हर कोई महंगे स्मार्टफोन नहीं खरीद सकता। ऐसे में कई कंपनियां अब ऐसे बजट-फ्रेंडली मोबाइल (Budget-Friendly Mobile) बाजार में पेश कर रही हैं, जो कम कीमत में बेसिक जरूरतें पूरी करते हैं।
यह भी पढ़ें: MP Cough Syrup Case: कफ सिरप कांड के बाद इंदौर प्रशासन अलर्ट, प्रतिबंधित दवा लिखने वाले डॉक्टर के खिलाफ होगी FIR

Itel 1112: सबसे सस्ता और भरोसेमंद फोन
Itel 1112 (आईटेल 1112) एक बेहद सस्ता और सिंपल फोन है, जिसकी कीमत सिर्फ ₹900-₹950 के बीच है। इसमें 1.8 इंच की डिस्प्ले (Display) और 800 mAh बैटरी (Battery) दी गई है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट (Dual SIM Support) करता है और लंबी बैटरी लाइफ के लिए जाना जाता है। कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए यह परफेक्ट विकल्प है।

Lava Captain N1: रंगीन स्क्रीन वाला सस्ता फोन
Lava Captain N1 (लावा कैप्टन N1) की कीमत ₹1,200 से ₹1,500 के बीच है। इसमें 2.4 इंच की कलर स्क्रीन (Color Screen), FM रेडियो (FM Radio) और मजबूत कीपैड दिया गया है। यह फोन लंबी बैटरी और क्लासिक डिजाइन के कारण ग्रामीण इलाकों में खासा लोकप्रिय है।

Nokia 105: टिकाऊपन का दूसरा नाम
Nokia 105 (नोकिया 105) बजट फोन की दुनिया में सबसे भरोसेमंद नाम है। इसकी कीमत ₹1,200 से ₹1,400 के बीच है। इसमें 1.8 इंच की डिस्प्ले, FM रेडियो, और 800 mAh बैटरी है। यह फोन खासकर उन लोगों के लिए बेहतर है जिन्हें टिकाऊ और लंबे समय तक चलने वाला फोन चाहिए।

Micromax X1i: सस्ता और स्टाइलिश विकल्प
Micromax X1i (माइक्रोमैक्स X1i) लगभग ₹1,500 में उपलब्ध है। इसमें 2.4 इंच की डिस्प्ले, ब्लूटूथ (Bluetooth) और कैमरा (Camera) जैसे फीचर्स हैं। इसका हल्का वजन और कॉम्पैक्ट डिजाइन इसे हर उम्र के लोगों के लिए उपयोगी बनाता है।

Itel 2160: 1,000 रुपये से कम में ड्यूल सिम फोन
Itel 2160 (आईटेल 2160) सबसे किफायती मोबाइल में से एक है। इसकी कीमत लगभग ₹1,000 से कम है। इसमें 1.8 इंच स्क्रीन, ड्यूल सिम और लंबी बैटरी दी गई है। यह खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए बढ़िया विकल्प है।
UPPSC PCS Preliminary Exam: रविवार को दो पालियों में आयोजित होगी PCS प्रारंभिक परीक्षा, 10 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/OgDwXdEc-बड़ी-खबर-2.webp)
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा रविवार को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जिले में 23 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 10,296 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए CCTV निगरानी, सेक्टर मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्रों पर सख्त जांच और अनुशासन के निर्देश दिए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें