भोपाल। World’s Biggest Scheme मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ladli bahna yojna लाड़ली बहनों से योजना में अंतिम दिन फॉर्म भरने की अपील की है। सीएम ने कहा कि बहनों की जिंदगी में बदलाव लाने वाली यह दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। सभी बहनें आज अंतिम दिन फॉर्म भरें। अगर आपसे किसी ने पैसे मांगे, तो सीधा नौकरी से बाहर कर दूंगा।
यह भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कर्नाटक में पहली बार ‘वोट फ्रॉम होम’ की शुरुआत! सिर्फ इन्हें मिलेगा सुविधा का लाभ
बता दें कि World’s Biggest Scheme मध्य प्रदेश की ladli bahna yojna लाड़ली बहना योजना में का लाभ लेने के लिए फॉर्म फरने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल रखी गई है। प्रदेशभर में इस योजन के तहत फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है। इसी बीच प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रदेश की बहनों से फॉर्म भरने की अपील की है।
नर्मदा जयंती पर की थी घोषणा
पात्र महिलाएं World’s Biggest Scheme से मुख्यमंत्री ladli bahna yojna लाड़ली बहना योजना के लिए लगाए जा रहे शिविरों में फॉर्म भरने की अपील प्रदेशभर की टीम द्वारा भी की जा रही है। दरअसल, मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के लिए नर्मदा जयंती पर नर्मदापुरम में लाड़ली बहना योजना की घोषणा की थी।
#मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना बहनों की जिंदगी में बदलाव लाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी योजना है: CM pic.twitter.com/u9Yxr5kBDr
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) April 30, 2023
यह भी पढ़ें- Punjab-Maharashtra Disaster: गैस रिसाव से नौ की मौत, गोदाम ढहने से तीन की गई जान
मध्य प्रदेश में World’s Biggest Scheme लाड़ली बहनों ladli bahna yojna के लिए शुरू की गई इस योजना के तहत हर महीने 1-1 हजार रुपए खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। एक अनुमान के मुताबिक इस योजना के एमपी में शरू होने पर सरकार पर 60 हज़ार करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
हर माह 1 हजार रुपए मिलेंगे
लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की पात्र महिलाओं के लिए हर माह 1 हजार रुपए और सालभर में 12000 रुपए दिए जाएंगे। World’s Biggest Scheme योजना के तहत गरीब महिलाओं, निम्न मध्यम परिवार की महिलाओं ladli bahna yojna को पात्र माना गया है। चाहे वे किसी भी जाति, पंथ की हों सभी योजना में आवेदन कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें- PM Modi Man Ki Baat 100th Episode: आज 100वीं बार ‘मन की बात’ करेंगे पीएम मोदी, MP में बड़ी तैयारी
इन महिलाओं को मिलेगा लाभ World’s Biggest Scheme
– जो महिला आयकर दाता न हो ladli bahna yojna
– 5 एकड़ से कम जमीन हो
– समग्र आईडी हो
– मूल निवास प्रमाण पत्र
– आधार कार्ड
– बैंक पासबुक
– आय प्रमाण
यह भी पढ़ें- Entertainment: बनना चाहते है करोड़पति? इस दिन से शुरू होगी कौन बनेगा करोड़पति के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया