Advertisment

World Wrestling Championship 2023: विश्व चैम्पियनशिप के लिये कुश्ती के ट्रायल 25 और 26 अगस्त को होंगे, जानें पूरी खबर

World Wrestling Championship 2023: आगामी विश्व चैम्पियनशिप के लिये भारतीय कुश्ती टीम का चयन ट्रायल 25 और 26 अगस्त को ही होगा।

author-image
Bansal News
World Wrestling Championship 2023: विश्व चैम्पियनशिप के लिये कुश्ती के ट्रायल 25 और 26 अगस्त को होंगे, जानें पूरी खबर

World Wrestling Championship 2023: युनाइटेड विश्व कुश्ती (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित किये जाने के बावजूद आगामी विश्व चैम्पियनशिप के लिये भारतीय कुश्ती टीम का चयन ट्रायल 25 और 26 अगस्त को ही होगा।

Advertisment

ट्रायल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे

यूडब्ल्यूडब्ल्यू (UWW) ने 45 दिन के भीतर चुनाव नहीं कराने के लिये भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित कर दिया जिसके मायने हैं कि भारतीय पहलवान 16 सितंबर से बेलग्रेड में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में तिरंगे तले नहीं खेल सकेंगे।

आईओए (IOA) द्वारा गठित तदर्थ समिति के प्रमुख भूपेंदर सिंह बाजवा ने पीटीआई को बताया कि ट्रायल पटियाला में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को ही होंगे। उन्होंने कहा, “ट्रायल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे।”

उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि ताजा घटनाक्रम के बाद क्या नये सिरे से सूचना जारी की जायेगी। तदर्थ समिति के एक अन्य सदस्य ज्ञान सिंह ने भी पुष्टि की कि ट्रायल पटियाला में 25 और 26 अगस्त को होंगे लेकिन समिति के सदस्यों के कामकाज पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस निलंबन से बचा जा सकता था।

Advertisment

निलंबन से बचा जा सकता था

उन्होंने कहा, “इस तरह के मामलों में यूडब्ल्यूडब्ल्यू (UWW) खिलाड़ियों को तटस्थ खिलाड़ियों के तौर पर ओलंपिक क्वालीफाइंग विश्व चैम्पियनशिप में खेलने देता है। भारतीय दल को कुछ भी नाम दिया जा सकता है मसलन यूडब्ल्यूडब्ल्यू (UWW) एक या दो। लेकिन उनके पदक भारत के नहीं बल्कि उनके नाम होंगे।”

उन्होंने कहा, “यह दुखद है कि तदर्थ समिति के सदस्य यूडब्ल्यूडब्ल्यू (UWW) को समझा नहीं सके कि भारत में न्यायिक प्रक्रिया दूसरी प्रक्रियाओं से अलग है। उन्हें बताना चाहिये था कि विलंब भारतीय महासंघ की ओर से नहीं हुआ है।

यह अदालत का फैसला है और इसे नहीं मानने पर अवमानना का मामला बन सकता है। इस तरह से 45 दिन की समय सीमा से बचा जा सकता था।”

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Business Ideas: अपने हूनर से घर बैठे करें हर महीने हज़ारों की कमाई, मदद करेगी ये 4 टिप्स

CG News: प्रेमसाय सिंह टेकाम को मिली बड़ी जिम्मेदारी, राज्य योजना आयोग के बनाए गए अध्यक्ष

Chess World Cup Final: इतिहास रचने से चूके प्रज्ञानानंदा, कार्लसन ने जीता पहला विश्व कप, प्रज्ञानानंदा दूसरे स्थान पर रहे

Advertisment

MP News: खुरई में अब फ्री में मिलेगा 5G हाई स्पीड इंटरनेट, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दी सौगात

Antim Panghal: ‘उनसे बेहतर करने की कोशिश करूंगी’, अंतिम पंघाल ने विनेश को लेकर दिया बड़ा स्टैट्मेन्ट

World Wrestling Championship 2023, world wrestling championship 2023, wrestling championship, uww, wfi, bhupendra singh bajwa 

UWW WFI wrestling championship bhupendra singh bajwa World Wrestling Championship 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें