/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/rrr-movie.jpg)
मुंबई। एस राजामौली की फिल्म 'RRR' को पूरे विश्व में जबरदस्त ओपनिंग मिली है। विदेश में भी 'RRR' की धूम है, ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने हॉलीवुड की 'बैटमैन' को भी पीछे छोड़ दिया है। पहले ही दिन फिल्म ने 257 करोड़ का बिजनेस किया, जो किसी भी भारतीय फिल्म के लिए सबसे बड़ा ओपनिंग-डे कलेक्शन है। अकेले आंध्रप्रदेश और दूसरे तमिल स्टेट्स में 120 करोड़ की ओपनिंग मिली है।
बता दें कि, एसएस राजामौली की 'बाहुबली' ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 75 करोड़ और 'बाहुबली 2' ने 217 करोड़ की कमाई की थी। इस हिसाब से 'RRR' ने 'बाहुबली 2' के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। 'RRR' का डायरेक्शन भी राजामौली ने ही किया है। मनोबाला ने फिल्म को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि 'RRR' दुनियाभर में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली इंडियन फिल्म बन गई है। मनोबाला विजयबालन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि 'RRR' ने ओपनिंग-डे पर ही 257 करोड़ रुपए से ज्यादा का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें