Advertisment

World Weightlifting Championship: मीराबाई पदक की दौड़ में नहीं, भारत के पदक जीतने की संभावना कम

World Weightlifting Championship: मीराबाई चानू पेरिस ओलंपिक के क्वालीफायर विश्व चैंपियनशिप में वजन कराने के बाद पदक की दौड़ में नहीं होंगी।

author-image
Bansal News
World Weightlifting Championship: मीराबाई पदक की दौड़ में नहीं, भारत के पदक जीतने की संभावना कम

World Weightlifting Championship: एशियाई खेलों की टीम से बाहर किए गए वैट लिफ्टर एन अजित और अचिंता श्युली खुद को साबित करने के इरादे से उतरेंगे, जबकि मीराबाई चानू पेरिस ओलंपिक के अनिवार्य क्वालीफायर विश्व चैंपियनशिप में वजन कराने के बाद पदक की दौड़ में नहीं होंगी।

Advertisment

एशियन गेम्स के लिए होंगी तैयार

मीराबाई (49 किग्रा) ने सोमवार से शुरू हो रही इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पदक की दौड़ से खुद को बाहर कर लिया है क्योंकि यह पूर्व चैंपियन इस महीने शुरू होने वाले एशियाई खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के इरादे से विश्व चैंपियनशिप में वजन नहीं उठाएगी।

पेरिस खेलों के लिए पात्रता हासिल करने के लिए वह सिर्फ जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करेंगी। मीराबाई के वजन नहीं उठाने से भारत के पदक जीतने की उम्मीदों को झटका लगा है। उनकी गैरमौजूदगी में किसी भी भारतीय वैट लिफ्टर को पदक के दावेदार माने जाने वाले ग्रुप ए क्लासीफिकेशन में जगह नहीं मिली है।

अजित और श्युली एशियन गेम्स से बाहर

टूर्नामेंट के लिए प्रवेश करते समय सबसे अधिक वजन उठाने वाले वैट लिफटर्स को ग्रुप ए में रखा जाता है जबकि इसके बाद खिलाड़ी को ग्रुप बी, फिर ग्रुप सी आदि में जगह मिलती है। अजित और श्युली को पिछले महीने एशियाई खेलों की टीम से बाहर कर दिया गया था क्योंकि वे खेल मंत्रालय की चयन पात्रता को पूरा करने में नाकाम रहे थे।

Advertisment

गत राष्ट्रीय चैंपियन अजित ने प्रतियोगिता में प्रवेश से पहले सर्वश्रेष्ठ प्रयास 305 किग्रा वजन उठाकर किया है और उन्हें ग्रुप सी में रखा गया है। राष्ट्रमंडल चैंपिनशिप के स्वर्ण पदक विजेता को हल्की चोटें लगी थी लेकिन इनसे उबरने के बाद उनकी नजरें 320 किग्रा वजन उठाने पर टिकी हैं।

बिंदियारानी देवी भी प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा लेंगी

शुभम तोडकर (61 किग्रा) भारत के तीसरे पुरुष वैट लिफ्टर हैं। महाराष्ट्र का यह खिलाड़ी हालांकि पिछली दो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया है। ये तीनों ओलंपिक वजन वर्ग में चुनौती पेश कर रहे हैं और पेरिस खेलों में क्वालीफाई करने के लिए जरूरी रैंकिंग अंक जुटाने का प्रयास करेंगे।

एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता बिंदियारानी देवी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी लेकिन मीराबाई की तरह उनकी नजरें भी एशियाई खेलों पर हैं।     इस 24 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी को महिला 55 किग्रा वर्ग में ग्रुप सी में रखा गया है।

Advertisment

यह गैर ओलंपिक वजन वर्ग है। पेरिस ओलंपिक 2024 के क्वालीफिकेशन नियमों के तहत 2023 विश्व चैंपियनशिप और 2024 विश्व कप में हिस्सा लेना अनिवार्य है।

भारतीय टीम इस प्रकार है  

महिला: मीराबाई चानू (49 किग्रा), बिंदियारानी देवी (55 किग्रा)।

पुरुष: शुभम तोडकर (61 किग्रा), अचिंता श्युली (73 किग्रा), एन अजित (73 किग्रा) भाषा  सुधीर आनन्द आनन्द।

ये भी पढ़ें: 

Harmanpreet Kaur: हरमनप्रीत कौर WBBL विदेशी ड्राफ्ट में चयनित होने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी

Advertisment

Hair Fall Desi Nuskhe: झड़ते बालों को रोकने का उपाय, नारियल तेल में ये तीन चीजें मिलाकर करें मसाज

Delhi High Court: दहेज उत्पीड़न और दुष्कर्म का झूठा आरोप घोर क्रूरता के समान

Gadar 2: ‘गदर 2′ जल्द पार करेगी 500 करोड़ का आंकड़ा, सनी देओल ने दी ‘ग्रैंड पार्टी’

MP Election: विधानसभा चुनावों की तैयारी, निर्वाचन आयोग चार सितंबर से भोपाल का दौरा करेगा

world weightlifting championship, mirabai chanu, paris olympics 2024, asian games 2023, bindiyarani devi

Mirabai Chanu asian games 2023 paris olympics 2024 bindiyarani devi world weightlifting championship
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें