World Smile Day 2023: भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां पर हर कोई किसी ना किसी समस्या और डिप्रेशन से ग्रसित है ऐसे में सुकून और मुस्कान कम ही मिल पाता है। अगर व्यक्ति के जीवन में एक मुस्कान काफी हो जाए तो उसका जीवन संवर जाता है। इसे लेकर ही आने वाले दिन सबसे खास विश्व मुस्कान दिवस मनाया जाने वाला है जो मुस्कान से भरा हो।
इस दिन सेलिब्रेट करते है दिवस
आपको बताते चलें, अक्टूबर के पहले शुक्रवार को विश्व स्माइल डे मनाया जाता है इसमें आने वाले दिन 6 अक्टूबर को हर साल की तरह इस साल भी मुस्कान दिवस मनाया जा रहा है। मुस्कान को लेकर शांतिप्रिया मदर टेरेसा (Mother Teresa) ने एक स्माइल (Smile) की ताकत कुछ इस तरह बताई है कि ‘शांति की शुरुआत ही स्माइल से होती है’।
इसे लेकर कहा गया कि, एक स्माइल दो लोगों के बीच की हो सकती है दो देशों के बीच की बस इसे मनाने का तरीका और मुस्कुराहट की इसी ताकत को सेलिब्रेट करने के लिए ही विश्व मुस्कान दिवस कहा जाता है।
जानिए क्या है वर्ल्ड स्माइल डे का इतिहास
आपको बताते चलें, विश्व मुस्कान दिवस मनाने की शुरूआत के पीछे एक अलग कहानी है दरअसल मैसाचुसेट्स के Worcester के एक कमर्शियल आर्टिस्ट Harvey Ball ने इस दिन की शुरुआत की थी. Harvey Ball ने साल 1963 में एक आइकॉनिक स्माइली फेस बनाया था. जो काफी मशहूर हुआ।
इसे दिवस में साल 1999 में उन्होंने वर्ल्ड स्माइल डे एक उद्देश्य के साथ कि लोग एक दूसरे के साथ खूबसूरती से पेश आएं और खुशियां फैलाएं. जिसके बाद अक्टूबर के पहले शुक्रवार को वर्ल्ड स्माइल डे मनाया जाने लगा।
जानिए क्या होता है दिवस मनाने का महत्व
आपको बताते चलें, विश्व मुस्कान दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य एक तरह से लोगों को अच्छे काम करने और दूसरों को खुशियां देने के लिए मोटिवेट करने से है। जहां पर मुस्कान के बल पर उम्मीद के साथ कि ऐसा करने से दुनिया रहने के लिए बेहतर जगह बन सकेगी और लोगों में ज्यादा से ज्यादा पॉजिटिविटी आएगी।
यहां पर इस दिवस के मौके पर खासतौर पर अजनबियों को देखकर मुस्कुराने की कोशिश करने की सलाह दी जाती है. सबके बारे में अच्छा सोचने के लिए प्रेरित करना और पॉजिटीव मैसेज स्प्रेड करना चाहिए, ताकि दिन का मकसद सफल हो सके। हर किसी परेशानी का हल मुस्कान होता है। इसके कहते है मुस्कुराइए, क्योंकि एक मुस्कान जिंदगी में बहुत कुछ बदल देती है।
ये भी पढ़ें
Asian Games 2023: भारत ने तीरंदाजी में जीता दूसरा गोल्ड, पुरुष कंपाउंड टीम ने रचा इतिहास
Dhanteras 2023: धनतेरस के लिए 8 शक्तिशाली कुबेर मंत्र (Kuber Mantra), इनके जाप से घर में बरसता है धन
world smile day,world smile day 2023,smile,fun facts about smiling