World Smallest Bag: दुनिया जितनी बड़ी है उतना ही यहां पर अजीब और अनूठी चीजे मौजूद होती है। क्या आपने कभी दुनिया के सबसे छोटे बैग को अपनी आंखों से देखा है। जी हां इतना सूक्ष्म सा बैग उदयपुर के डॉ. इकबाल सक्का ने तैयार किया है। जिसे देखने के लिए लेंस की जरूरत पड़ती है। आप जानते हो इसका बैग का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। आइए जानते है कैसे तैयार हुआ इतना छोटा सा बैग।
न्यूयॉर्क के बैग से भी बेहद छोटा
आपको बताते चलें, देखने पर इस बैग का आकार इतना छोटा है कि, यह न्यूयॉर्क में बने दुनिया के सबसे छोटे बैग को पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं इस बैग को सक्का ने चौबिस कैरेट गोल्ड से बनाया है. इस बैग की लंबाई की बात करें तो वो महज 0.02 इंच है. यानी चीनी के एक दाने से भी छोटा है ये बैग।
जितना छोटा यह बैग है इसकी कीमत उतनी ज्यादा है इस बैग को जब नीलाम किया गया तो इसकी कीमत 54 लाख रुपये था. सबसे बड़ी बात की इस बैग को इकबाल ने महज तीन दिन में बनाया था. इसे बनाने के दौरान उनकी एका आंख की रौशनी भी चली गई। कहा जाता है, इस बैग को बनाने के लिए आंखों की रोशनी चली गई लेकिन दर्द के बाद भी इस बैग को सक्का ने तैयार कर रिकॉर्ड बनाया था।
कई कारनामे हो चुके है दर्ज
आपको बताते चले, 100 से ज्यादा वर्ल्ड रिकॉर्ड इकबाल सक्का के नाम दर्ज किए है। इस कारनामे के अलावा कई कारनामें अब तक दर्ज किए जा चुके है। सक्का का नाम दुनिया के उन लोगों में शामिल है जो सबसे छोटी चीजें कम समय में बनाते हैं. इससे पहले भी उन्होंने कई और चीजें बनाई है।
यह भी पढ़ें
MP Election 2023: टिकट वितरण को लेकर होगा BJP का मंथन! भूपेंद्र यादव का MP दौरा आज
Yoga Diet Tips: योग करने से पहले क्या खाएं और क्या नहीं, फिट रहने के लिए रख लें बस ये टिप्स याद
Haryana Violence: नूंह में फिर आगजनी का मामला आया सामने, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर
Smallest bag, Guinness Book of World Records, GK, Knowledge, 54 lakh bag, GK,guinness book of world record,smallest bag,सबसे छोटा बैग, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, जीके