Advertisment

Road World Record: ये कारीगर है कमाल के! बस 100 घंटे में बना दी 100 किलोमीटर लंबी रोड

कारनामा उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर से सामने आया है जहां पर क्यूब हाईवे द्वारा विश्व रिकॉर्ड बनाया है जिसमें महज 100 घंटे में 100 किलोमीटर रोड बना दी।

author-image
Bansal News
Road World Record: ये कारीगर है कमाल के! बस 100 घंटे में बना दी 100 किलोमीटर लंबी रोड

उत्तर प्रदेश।Road World Record वैसे तो देश के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज होते ही रहते है लेकिन एक कारनामा उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर से सामने आया है जहां पर क्यूब हाईवे द्वारा विश्व रिकॉर्ड बनाया है जिसमें महज 100 घंटे में 100 किलोमीटर रोड बना दी। इस रिकॉर्ड को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ( Nitin Gadkari) ने ट्वीट कर शेयर किया है।

Advertisment

80 मजदूरों की मेहनत लाई रंग

आपको बताते चले कि, जनपद बुलंदशहर में एलएंडटी के सहयोग से क्यूब हाईवे द्वारा गाजियाबाद-अलीगढ़ नेशनल एक्सप्रेसवे (NH-91) को सिक्स लेन बनाने का कार्य चल रहा है इस दौरान बड़ा रिकॉर्ड बनाया गया है जिसमें नेशनल हाईवे 91 को बनाने के लिए लगभग 80 हजार मजदूरों ने लगन से काम किया। इस दौरान 200 से अधिक रोड रोलर का इस्तेमाल किया गया। यहां पर सौन्द्रीयकरण का भी बेहद खासा ख्याल रखा गया है. प्रॉपर लाइटिंग और रोड किनारे खूबसूरत डिवाइडर बनाया गया है। बताया जा रहा है कि, बिना रूके लगातार मजदूरों ने काम किया।

सिक्स लेन बनाने की हुई तैयारी

आपको बताते चले कि, नेशनल हाईवे अथॉरिटी अब इसे सिक्स लेन बनाने की तैयारी में लगी है और जल्द इसे सिक्स लेन का बनाया जाएगा. यह हाईवे बेहद व्यस्ततम माना जाता है। बता दें कि, कुछ जगह कार्य प्रगति पर होने के कारण रूट डायवर्जन और वन वे जैसी समस्याओं से भी लोग जूझ रहे, लेकिन अब यह रोड बेहद खूबसूरत लग रहा है। बता दें कि, पहले अभी तक विश्व रिकॉर्ड 75 घंटे में 75 किलोमीटर बनाने का था।

Advertisment
Bulandshahr News 100 km lane road in 100 hours ghaziabad aligarh national expressway up bulandshahr news world record of road construction
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें