उत्तर प्रदेश।Road World Record वैसे तो देश के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज होते ही रहते है लेकिन एक कारनामा उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर से सामने आया है जहां पर क्यूब हाईवे द्वारा विश्व रिकॉर्ड बनाया है जिसमें महज 100 घंटे में 100 किलोमीटर रोड बना दी। इस रिकॉर्ड को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ( Nitin Gadkari) ने ट्वीट कर शेयर किया है।
80 मजदूरों की मेहनत लाई रंग
आपको बताते चले कि, जनपद बुलंदशहर में एलएंडटी के सहयोग से क्यूब हाईवे द्वारा गाजियाबाद-अलीगढ़ नेशनल एक्सप्रेसवे (NH-91) को सिक्स लेन बनाने का कार्य चल रहा है इस दौरान बड़ा रिकॉर्ड बनाया गया है जिसमें नेशनल हाईवे 91 को बनाने के लिए लगभग 80 हजार मजदूरों ने लगन से काम किया। इस दौरान 200 से अधिक रोड रोलर का इस्तेमाल किया गया। यहां पर सौन्द्रीयकरण का भी बेहद खासा ख्याल रखा गया है. प्रॉपर लाइटिंग और रोड किनारे खूबसूरत डिवाइडर बनाया गया है। बताया जा रहा है कि, बिना रूके लगातार मजदूरों ने काम किया।
Proud moment for the entire nation!
The Ghaziabad-Aligarh Expressway has made history by achieving a remarkable feat: the laying of Bituminous Concrete over a distance of 100 lane kilometers in an unprecedented time of 100 hours. This accomplishment highlights the dedication and… pic.twitter.com/YMZrttGELE
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 19, 2023
सिक्स लेन बनाने की हुई तैयारी
आपको बताते चले कि, नेशनल हाईवे अथॉरिटी अब इसे सिक्स लेन बनाने की तैयारी में लगी है और जल्द इसे सिक्स लेन का बनाया जाएगा. यह हाईवे बेहद व्यस्ततम माना जाता है। बता दें कि, कुछ जगह कार्य प्रगति पर होने के कारण रूट डायवर्जन और वन वे जैसी समस्याओं से भी लोग जूझ रहे, लेकिन अब यह रोड बेहद खूबसूरत लग रहा है। बता दें कि, पहले अभी तक विश्व रिकॉर्ड 75 घंटे में 75 किलोमीटर बनाने का था।