Advertisment

World Radio Day : प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व रेडियो दिवस पर दी बधाई

World Radio Day : प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व रेडियो दिवस पर दी बधाई World Radio Day: Prime Minister Modi congratulated on World Radio Day sm

author-image
Bansal News
World Radio Day : प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व रेडियो दिवस पर दी बधाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर सभी श्रोताओं, प्रस्तोताओं और इससे जुड़े कर्मियों को बधाई दी और कामना की यह प्रसारण सेवा अपने अभिनव कार्यक्रमों के जरिए लोगों के जीवन को उज्ज्वल करता रहे। हर साल 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है। यह दिन रेडियो के महत्व के बारे में आम जनता और समाचार माध्यमों में जागरूकता बढ़ाने तथा रेडियो के जरिए सूचना उपलब्ध कराने के लिए नीति-निर्माताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।

Advertisment

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, 'विश्व रेडियो दिवस के विशेष अवसर पर सभी रेडियो श्रोताओं, रेडियो जॉकी और प्रसारण इको-सिस्टम से जुड़े अन्य सभी लोगों को बधाई। रेडियो अभिनव कार्यक्रमों और मानव रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के माध्यम से जीवन को उज्ज्वल करता रहे।' यह दिवस दुनिया भर के लोगों के जीवन को प्रभावित करने और उन्हें परस्पर जोड़ने की रेडियो की अद्भुत क्षमता को याद करने का अवसर भी होता है।

narendra modi world radio day
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें