Advertisment

World Post Day: आज से डल झील में शुरू होगी शिकारा डाक सेवा ! सैलानियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जानें क्या है इसमें खास

author-image
Bansal News
World Post Day: आज से डल झील में शुरू होगी शिकारा डाक सेवा ! सैलानियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जानें क्या है इसमें खास

World Post Day: जैसा कि, सब जानते है आज देशभर में विश्व डाक दिवस (World Post Day) मनाया जा रहा है तो वहीं पर पोस्ट डे का इतिहास भारत के लिए बेहद पुराना है। इस मौके पर जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम भी हो रहे है। क्या आप जानते है आज जम्मू-कश्मीर डाक विभाग डाक दिवस के मौके पर अपनी तरह की एक अनोखी डाक सेवा शुरू करने वाला है जिसमें बोट के जरिए सामान एक छोर से दूसरे छोर पहुंचेगा।

Advertisment

जाने कैसी होगी ये शिकारा डाक सेवा

आपको बताते चलें कि, डल झील में रहने वाले लोग जिस नाव का इस्तेमाल करते हैं उसे शिकारा कहा जाता है जिसमें अब डाक सेवा शुरू किए जाने की पहल की जा रही है जिसमें डाकिया डल झील में रहने वाले लोगों और यहां रुकने वाले सैलानियों को सामान भेजना और लाना आसान हो जाएगा। इस सेवा में काम खुद डाकिया करेंगे. डाकिया शिकारा चलाते हुए डाक और पार्सल लेकर आएंगे। बताया जा रहा है कि, इसमें पहले इस डाक सेवा की शुरुआत में सिर्फ एक ही शिकारा इस्तेमाल होगा. अगर इसे लेकर अच्छी प्रतिक्रिया आती है और लोगों को इसे बढ़ाने की जरूरत लगती है तो इसमें और शिकारे व डाकिये भी जोड़े जाएंगे। यहां पर 200 साल पुराना डाक घर है।

डाकघर की ओर से जारी नंबर

आपको बताते चलें कि, कश्मीर आने वाले विदेशी पर्यटक आज भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को पोस्ट कार्ड भेजते वहीं पर इस सेवा को सफल बनाने के लिए डाकघर की तरफ से एक फोन नंबर जारी किया जाएगा, इस नंबर पर कॉल करके पार्सल की जानकारी दी जा सकती है. इसके बाद डाकिया उसे लेने पहुंचेगा. इस सेवा का फायदा डल लेक के दुकानदारों और व्यवसायी भी ले सकेंगे।

hindi news Post Office jammu kashmir Jammu and Kashmir news Banking system in Ladakh Dal lake Post Office JK Post office under banking system Post Offices in Jammu Kashmir Postal offices in JK Shikara Parcel Service Shikara Postal Service Kashmir
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें