/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ujjain-mahakal-world-poha-day.jpg)
उज्जैन। World Poha Day: 7 जून को विश्व पोहा दिवस पर आज महाकाल मंदिर में भक्तों को 5 क्विंटल पोहा का प्रसाद वितरण किया। लोकल पर वोकल को बढ़ावा देने की कोशिश के चलते आज इस कदम को उठाया गया। सांसद अनिल फिरोजिया के अनुसार उज्जैन का पोहा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। जिसके चलते ये पहल की गई।
उज्जैन का पोहा लेकर जाते हैं भक्त
विश्व भर से बाबा महाकाल जी आशीर्वाद लेने आते हैं, वो उज्जैन का पोहा लेकर भी जाए इससे पोहे का व्यापार व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही कई लोग रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेंगे। सुबह के नाश्ते में पोहा अगर मिल जाए तो क्या कहना। क्योंकि मालवा निमाड़ में सुबह के नाश्ते में पोहा सबसे लोकप्रिय माना जाता है। आज पोहा दिवस (World Poha Day) पर विश्व भर में इसका नाम प्रचलित है। यही कारण है कि बाबा महाकाल मंदिर के बाहर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को निशुल्क पोहा ओर चाय का वितरण कर सन्देश दिया गया।
क्या कहना है सांसद का
सांसद अनिल के अनुसार पोहा आज मध्यप्रदेश ही नही बल्कि अन्य राज्यो में भी फेमस हो गया है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि उज्जैन का पोहा पूरे विश्व मे जाना जाए। सुबह का नाश्ते की बात करें तो सबसे अधिक अगर कोई नाश्ते में बनता है तो वो है पोहा और चाय। फिर आप दिन भर निकाल सकते है इसलिए आज हमने महाकाल के भक्तो को निशुल्क पोहे का प्रसाद बाटा है, क्योंकि देश के पूरे विश्व (World Poha Day) भर से श्रद्धालु आते हैं। बाबा महाकाल (Ujjain Mahakal) दर्शन करने आते हैं। आज वो पोहे का स्वाद ले सकें और अगर उनको पसन्द आता है वो अपने शहर ले भी जा सकते है इससे से पोहे का व्यापार व्यसाय बढेगा।
Snake: बारिश में जरूर लगाएं, सांप को घर से दूर भगाने वाले ये पौधे, उपाय
विश्व पोहा दिवस पर उज्जैन में महाकाल के भक्तों को पोहे का प्रसाद बांटा गया, पोहा क्लस्टर को बढ़ावा देने के लिए सांसद @bjpanilfirojiya की अनोखी पहल
.#ujjain#pohaday#poha#MadhyaPradeshpic.twitter.com/IhYrRBQAt1
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 7, 2023
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें