World No Tobacco Day 2023: देश में जहां पर आज 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस ( World No Tobacco Day) मनाया जा रहा है तो वहीं पर इस निषेध दिवस की शुरूआत वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने 1988 में की थी। जिसके साथ ही आज इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी की है।
जानिए क्या है स्वास्थ्य मंत्रालय नोटिफिकेशन
यहां पर तंबाकू निषेध दिवस पर केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ा नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें कहा गया कि, तंबाकू के उत्पादों को लेकर वीडियो कंटेंट में “Tobacco Causes Cancer” या “Tobacco Kills” का मैसेज बड़े फॉन्ट में लिखा होना चाहिए, इसके साथ ही यह भी होना जरूरी है कि, मैसेज को काले अक्षर में लिखा जाए। वहीं पर इतना ही नहीं वीडियो में तंबाकू उत्पादों के विज्ञापन या प्रमोशन नहीं होगा। वहीं पर इसके साथ यह भी करना होगा कि, वीडियो से पहले और बीच में कम से कम 30 सेकंड का वॉर्निंग मैसेज देना होगा।
3 महीने के अंदर लागू होगा नया नियम
यहां पर केंद्र सरकार ने नियम को लेकर कहा कि, इस नए बदलाव के आदेश को 3 महीने में पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा. कोई भी इस आदेश का किसी भी तरह से उल्लंघन करता है, तो उसपर स्वास्थ्य मंत्रालय या सूचना और प्रसारण मंत्रालय स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई कर सकता है। आपको बताते चले कि, यह आदेश OTT/सोशल मीडिया/ यूट्यूब आदि पर तंबाकू उत्पादों के इस्तेमाल भी लागू होगा। वहीं पर वीडियो के साथ एक डिस्क्लेमर दिया जाना भी जरूरी किया है।