/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-322-2.jpg)
WORLD MUSIC DAY: (BY Krati Tiwari) गाना सुनना किसे पसंद नहीं होता है, भला। आजकल लगभग सभी लोग फिल्म देखनेऔर गाने सुनने के शौकीन हैं। चाहे शादी हो, पार्टी हो या फिर कोई भी फंक्शन गानों के बिना ये सब अधूरा-सा लगता है संगीत योग की तरह है जो हमें हमेशा खुश रखता है इसके साथ ही यह हमारे शरीर में हार्मोन का संतुलन भी बनाये रखता है। संगीत हमें खुश रखता है और मस्तिष्क को राहत पहुँचाता है।
आज भी याद किए जाते हैं पुराने गीत
आज का हिंदी सिनेमा मॉर्डन जमाने का है, क्योंकि आज के सिनेमा, फिल्मों और गानों में पहले के मुकाबले काफी बदलाव आया है। लेकिन जब बात 50- 70 के दशक के सिनेमा की आती है, मधुबाला, मुमताज, वहीदा रहमान और शर्मिला टैगोर, रेखा, अमिताभ बच्चन आदि वे एक्टर रहे हैं, जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर तक दर्शकों की लाइन लगी रहती थी। इन कलाकारों के द्वारा निभाए गए किरदार को दर्शक आज भी याद करते हैं। तो आज हम आपको लिए कुछ ऐसे लोकप्रिय गीत के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको पसंद आएंगे।
ये सुरीली गीत जो जिदंगीभर के है साज
कभी कभी मेरे दिल में
बता दें कि मुकेश और लता मंगेशकर 70 के दशक के सबसे प्रसिद्ध गायक रहे हैं। यह गाना 1976 की बॉलीवुड फिल्म कभी कभी का है। इस गाने में दो अद्भुत अभिनेता अमिताभ बच्चन और राखी हैं। इस गाने में दोनों बहुत अच्छे नजर आ रहे हैं, ये गाना दो प्रेमियों को बीच में रखकर बनाया गया है। साथ ही, अगर आप पुराने संगीत या गीत सुनने के शौकीन हैं, तो यकीनन यह गाना आपको काफी पसंद आएगा।
गुलाबी आंखें जो तेरी देखी
आज भी गुलाबी आंखें गाने पर कई रीमिक्स सॉन्ग बनाए जा चुके हैं। यह गाना द ट्रेन फिल्म का सबसे लोकप्रिय गाना है,जो 1970 के दशक में रिलीज हुआ था। इस गाने में प्रसिद्ध राजेश खन्ना और नंदा हैं। साथ ही, गुलाबी आंखें एक प्रेम गीत है जिसे मोहम्मद रफी ने गाया है। यह एक प्रेम गीत है, जिसे एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को देखकर गाता है और अपने प्यार का इजहार करता है।
बदन पे सितारे लपेटे हुए
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह गाना प्रिंस फिल्म का है, जो सन 1969 में रिलीज हुई थी। इस गाने को मोहम्मद रफी ने गाया था, जो शम्मी कपूर पर फिल्माया गया था और इतना हिट हुआ था कि अपनी रिलीज के कई वर्षों बाद भी लोग इसे गुनगुनाते हुए देखे जा सकते थे।
इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हज़ारों हैं
एक ऐसी एक्ट्रेस रहीं हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता है। लेकिन आपने रेखा के इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हज़ारों हैं गाने के बारे में आपने अपने मम्मी या पापा से सुना ही होगा या फिर टीवी पर चलता हुआ देखा होगा। हालांकि, यह गाना 1981 की फिल्म उमराव जान का है, जिसे गायिका आशा भोसले ने गाया है। इसमें रेखा का खूबसूरत अंदाज आपको बेहद पसंद आएगा।
पढ़ें ये खबर भी-
Allu Arjun Wishes: नन्ही परी के अंकल अल्लू अर्जुन ने लुटाया प्यार, पोस्ट कर दी भाई रामचरण को बधाई
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें