World Longest Railway Station : अपने अभीतक दुनिया की सबसे बड़ी ट्रेन, दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म के बारे में तो सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कहा है। आपको बता दें कि दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन का नाम ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल है। यह रेलवे स्टेशन अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में है। इस स्टेशन का नाम गिनीज बुक में भी दर्ज है।
दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन पर 44 प्लेटफ़ॉर्म पर एक साथ 44 ट्रेनें खड़ी हो सकती हैं। इस रेलवे स्टेशन का निर्माण 1903-1913 के बीच किया गया था। यह रेलवे स्टेशन 48 एकड़ में फैला हुआ है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस रेलवे स्टेशन से रोजाना करीब 600 ट्रेनों का आवागमन होता है। और करीब 1.25 लाख यात्री इस रेलवे स्टेशन से सफर करते है।
आपको बता दें कि इस रेलवे स्टेशन के नीचे एक खुफिया प्लेटफ़ॉर्म भी है। इस प्लेटफॉर्म से एक बार भीड़ से बचने के लिए यहां के राष्ट्रपति व्हीलचेयर पर गए थे। आपको बता दें कि यह रेलवे स्टेशन इतना बड़ा है कि यहां रोजाना करीब 19 हजार चीजे खोई हुई पाई जाती है। इस रेलवे स्टेशन दो अंडरग्राउंड लेवल में बना हुआ है जिसमें पहले लेवर पर 41 ट्रैक और दूसरे लेवल पर 26 ट्रैक बने हुए है।