Advertisment

World Indigenous Day: गुजरातवासियों को सौगात, आदिवासी क्षेत्रों में खोले जाएंगे पांच नए मेडिकल कॉलेज

author-image
Bansal News
World Indigenous Day: गुजरातवासियों को सौगात, आदिवासी क्षेत्रों में खोले जाएंगे पांच नए मेडिकल कॉलेज

गुजरात। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोमवार को ‘अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस’ World Indigenous Day के अवसर पर कहा कि राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी दी गयी है।

Advertisment

रूपाणी ने कहा कि, उनकी सरकार अगले पांच वर्षों के दौरान आदिवासियों World Indigenous Day के कल्याण के लिए ‘वनबंधु कल्याण योजना-दो’ के तहत 1,00,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। रूपाणी ने ‘बिरसा मुंडा आदिवासी विश्वविद्यालय’ के मुख्य परिसर के लिए डिजिटल तरीके से शिलान्यास भी किया। यह विश्वविद्यालय गुजरात के आदिवासी बहुल नर्मदा जिले में राजपीपला शहर के पास बनेगा।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रूपाणी ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने राज्य के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में पांच नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना को मंजूरी दी है। बिरसा मुंडा ने आदिवासियों के उत्थान के लिए संघर्ष किया। यह बहुत गर्व की बात है कि उनके नाम पर एक विश्वविद्यालय World Indigenous Day यहां बन रहा है। इस पर 400 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस विश्वविद्यालय से आदिवासी युवाओं को अपना करियर बनाने में मदद मिलेगी।’’

Advertisment

मुख्यमंत्री के रूप में पांच साल पूरा होने के उपलक्ष्य में नौ दिवसीय कार्यक्रमों के तहत राज्य में ‘विश्व आदिवासी दिवस’ World Indigenous Day मनाया गया। आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद सात अगस्त 2016 को रूपाणी गुजरात के मुख्यमंत्री बने और 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद भी मुख्यमंत्री के पद पर बने रहे।

बिरसा मुंडा आदिवासी विश्वविद्यालय 2017 में अस्तित्व में आया और उसी वर्ष राजपीपला के एक कॉलेज से इसकी शैक्षणिक गतिविधियों की शुरुआत World Indigenous Day  हुई। रूपाणी ने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब आदिवासियों को मुख्यधारा में लाने के लिए उन्होंने वनबंधु कल्याण योजना (वीकेवाई) की शुरुआत की थी।

गुजरात के सभी 52 आदिवासी World Indigenous Day बहुल तालुका राज्य में पूर्ववर्ती कांग्रेस के शासन में विकास से वंचित थे।’’ उन्होंने कहा कि योजना के तहत अब तक उन आदिवासी क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों पर 90,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

Advertisment
hindi news update Bansal News Breaking News बंसल न्यूज़ bansal news bhopal latest news bansal breaking news bansal hindi news bansal news in hindi latest Bansal News news updates news updates in Hindi today's breaking news today's breaking news in Hindi today's Hindi news today's latest news today's latest news in Hindi today's trending news today's update today's update in Hindi today's viral news today's viral news in Hindi todays news trending news updates viral news ताज़ा ख़बर ताज़ा समाचार दैनिक खबर दैनिक समाचार बंसल न्यूज भोपाल बंसल न्यूज़ हिंदी बंसल हिंदी न्यूज़ World Indigenous Day World Indigenous Day 2021 World Indigenous Day hindi World Indigenous Day news World Indigenous Day news in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें