Advertisment

World Health Day 2025 Life Longevity 5 Keys: स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर बढ़ाई जा सकती है उम्र: हार्वर्ड स्टडी के 5 अहम सूत्र

World Health Day 2025 Life Longevity 5 Keys: जीवनशैली में बदलाव करके लंबा और स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। इस स्टडी में दिए हैं 5 अहम सूत्र।

author-image
Vishalakshi Panthi
World Health Day 2025 Life Longevity 5 Keys

World Health Day 2025 Life Longevity 5 Keys:अगर आप लंबी और स्वस्थ जिंदगी जीना चाहते हैं, तो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती है। हार्वर्ड टी.एच. चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ द्वारा की गई इस स्टडी में वैज्ञानिकों ने जीवनशैली से जुड़ी कुछ खास बातों को साझा किया, जिनका पालन कर व्यक्ति अपनी उम्र को औसतन एक दशक तक बढ़ा सकता है।

Advertisment

यह शोध करीब तीन दशक तक अमेरिका के लाखों लोगों पर किया गया और इसके निष्कर्ष बताते हैं कि कुछ खास आदतों को अपनाकर न केवल बीमारियों से बचा जा सकता है, बल्कि जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार किया जा सकता है।

World Health Day 2025 Life Longevity 5 Keys:ये 5 जरूरी आदतें, लंबे और स्वस्थ जीवन की हैं कुंजी:

संतुलित और पोषक आहार लें

स्वस्थ खान पान का सीधा संबंध दीर्घायु से है। भोजन में फल, सब्जियां, साबुत अनाज, कम वसा वाले प्रोटीन और अच्छे फैट को शामिल करना बेहद जरूरी है। अत्यधिक चीनी, नमक, ट्रांस फैट और प्रोसेस्ड फूड से दूरी बनाना चाहिए।

Advertisment

नियमित रूप से व्यायाम करें

हर दिन कम से कम 30 मिनट की शारीरिक गतिविधि जैसे तेज चलना, दौड़ना, तैरना या योग करना न केवल वजन नियंत्रित करता है, बल्कि दिल, दिमाग और हड्डियों को भी मजबूत बनाता है।

स्वस्थ वजन बनाए रखें

अत्यधिक वजन या मोटापा कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है जैसे डायबिटीज, हृदय रोग, और कुछ प्रकार के कैंसर। बॉडी मास इंडेक्स (BMI) को सामान्य सीमा में रखना आवश्यक है।

धूम्रपान से परहेज करें

इस अध्ययन के मुताबिक, धूम्रपान छोड़ना व्यक्ति की उम्र में लगभग 10 साल तक की बढ़ोतरी कर सकता है। तंबाकू का सेवन फेफड़ों और दिल के लिए सबसे बड़ा खतरा है।

Advertisment

शराब का सीमित सेवन करें

शराब का सीमित मात्रा में और सोच-समझकर सेवन करें। पुरुषों के लिए दिन में एक से दो ड्रिंक और महिलाओं के लिए एक ड्रिंक से अधिक न पीने की सलाह दी गई है।

क्या कहती है रिसर्च?

इस स्टडी के अनुसार, जो व्यक्ति इन पांच आदतों को अपनाते हैं, उनकी औसत जीवन प्रत्याशा पुरुषों में 12 साल और महिलाओं में 14 साल तक बढ़ सकती है। इतना ही नहीं, उन्हें हृदय रोग, कैंसर और अन्य जानलेवा बीमारियों का खतरा भी काफी हद तक कम रहता है।

मानसिक स्वास्थ्य का भी रखें ध्यान

भले ही इस शोध में मानसिक स्वास्थ्य का ज़िक्र कम किया गया हो, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि तनाव को मैनेज करना, पर्याप्त नींद लेना और सामाजिक रूप से सक्रिय रहना भी लंबी उम्र के लिए उतना ही जरूरी है।

Advertisment

डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट केवल सूचना के उद्देश्य से है। किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या के लिए चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें।

Cucumber For Weight Loss: गर्मियों में इस तरह खीरा खाना करें शुरू, जल्द ही घटेगा वजन

Cucumber for weight loss

Cucumber For Weight Loss: गर्मी का मौसम आते ही शरीर को ठंडक देने वाले खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ जाती है। इन्हीं में से एक है खीरा, जो न केवल शरीर को ठंडक देता है बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है। खीरे में विटामिन सी, विटामिन के, एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो वजन घटाने में भी सहायक होते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

healthy lifestyle tips World Health Day 2025 Life Longevity 5 Keys
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें