World Cup Semi Final: वनडे वर्ल्ड कप का 42वां मैच आज साउथ अफ्रीका(South Africa,) और अफगानिस्तान(Afghanistan) के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम(Narendra Modi Stadium) में दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा।
पॉइंट टेबल में एक नजर
सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर चुकी साउथ अफ्रीका 8 मैचों में 6 जीत और 2 हार के बाद 12 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। दूसरी तरफ अफगानिस्तान 8 मैचों में 4 जीत से 8 पॉइंट्स लेकर छठे नंबर पर है।
अफगानिस्तान के लिए समीकरण
अफगानिस्तान की टीम का नेट रनरेट(Net Runrate) पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से काफी खराब है। अगर उसे सेमीफाइनल में पहुंचना है तो आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 438 रन के अंतर से जीत हासिल करनी होगी। यह एक तरह से अंसभव काम है। अगर टीम स्कोर डिफेंड करने उतरी तो मैच शुरू होने से पहले ही रेस से बाहर हो जाएगी।
————————————
आपकी आवाज “बंसल न्यूज” (Bansal News) अब व्हाट्सएप्प चैनल पर भी…
⭐ ✨ ⭐ ✨
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ब्रेकिंग न्यूज और छोटी-बड़ी सभी खबरें सबसे पहले पाने के लिए…
इस लिंक पर क्लिक कर बंसल न्यूज को Follow करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r
————————————
पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद की पिच की बात करें तो ये हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है, लेकिन इस पर गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। बीच के ओवरों में स्पिनर्स को भी सपोर्ट मिलता है। इस वर्ल्ड कप का यहां चौथा मैच खेला जाएगा।
यहां अब तक हुए 29 वनडे में 15 मुकाबले पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने जीते। 14 मैच में चेज करने वाली टीमों को जीत मिली।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (C), रहमानुल्लाह गुरबाज (WK), इब्राहिम जदरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (WK), अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीबुर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और नवीनुल हक।
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (C), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजी हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, रेस वान डेर डुसेन और लिजाद विलियम्स।
ये भी पढ़ें:
Dhanteras 2023: धनतेरस आज, ये है वाहन खरीदारी का सबसे शुभ मुहूर्त
Nov School Holiday 2023: बच्चों की बल्ले-बल्ले, आज से दस दिन तक स्कूल बंद
Diwali 2023: भारत ही नहीं इन 5 देशों में भी होती है दिवाली की धूम, जानें कौन से हैं वो देश
World Cup Semi Final, afg vs sa, sa vs afg, afghanistan vs south africa, south africa vs afghanistan, world cup 2023, icc world cup 2023, afghanistan, south africa, विश्व कप सेमीफाइनल, अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, विश्व कप 2023, आईसीसी विश्व कप 2023, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका