Cricket World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होने वाला है। क्रिकेट के कुंभ कहे जाने वर्ल्ड कप, भारत में अक्टूबर-नवंबर महीने में खेला जाना है। टूर्नामेंट शुरू होने में महज 4 महीने का ही समय बचा है। ऐसे में इस टूर्नामेंट का शेड्यूल बहुज जल्द जारी होने की उम्मीद की जा रही थी। इसी बीच आईसीसी ने आखिरकार ऐलान कर दिया है कि वर्ल्ड कप के शेड्यूल 27 जून के जारी कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें… भारत कोरिया के खिलाफ Men’s Hockey World Cup में शुरू करेगा अभियान
आईसीसी द्वारा जारी बयान के अनुसार, 50 ओवर के क्रिकेट विश्व कप 2023 का शेड्यूल मंगलवार 27 जून को मुंबई में रिलीज किया जाएगा। वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण के लिए शेड्यूल के लिए मुंबई के लोअर परेल में सुबह 11.30 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इससे पहले 11 जून को कई मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से खुलासा हुआ था कि बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप में होने वाले मुकाबले के लिए ड्राफ्ट तैयार कर आईसीसी को भेजा था। बीसीसीआई द्वारा भेजे गए शेड्यूल में कहा गया था कि वर्ल्ड कप 2023 में 15 अक्टूबर को क्रिकेट के सबसे राइवल भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होगा। जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।
एशिया कप का शेड्यूल भी जल्द होगा जारी
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 का शेड्यूल भी बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा। कुछ दिन पहले ही एशिआई क्रिकेट कॉन्सिल ने इस टूर्नामेंट के हाईब्रिड मॉडल पर कराने का फैसला लिया था, जिसके तहत श्रीलंका और पाकिस्तान में मैच खेले जाएंगे। ये फैसला भारत के पाकिस्तान न जाने के इच्छा की वजह से लिया गया।
ये भी पढ़ें…
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की उपलब्धि सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा: प्रधानमंत्री मोदी