Advertisment

World Cup Qualifier: दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम हुई वर्ल्ड कप से बाहर, स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से हराया

World Cup Qualifier: वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार इस टीम के बिना ही टूर्नामेंट का आयोजन होगा। 48 साल पहले क्रिकेट इतिहास...

author-image
Bansal news
World Cup Qualifier: दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम  हुई वर्ल्ड कप से बाहर, स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से हराया

World Cup Qualifier: दो बार की वर्ल्ड चैंपियन रही वेस्टइंडीज ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब वेस्टइंडीज़ वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी।  टूर्नामेंट के क्वालिफायर मैच में स्कॉटलैंड ने वेस्ट इंडीज को 7 विकेट से हरा दिया है। स्कॉटलैंड के लिए सबसे ज्यादा 74 रन मैथ्यू क्रॉस ने बनाए। इसके बाद ब्रैंडन मैकमुलेन ने 68 रन बनाए। दोनों टीमों के बीच यह मैच जिम्बाब्वे में हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया।

Advertisment

पहली बार वर्ल्ड कप का नहीं होंगी हिस्सा

वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार वेस्टइंडीज के बिना ही टूर्नामेंट का आयोजन होगा। 48 साल पहले क्रिकेट इतिहास का पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज पहली बार वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी। वर्ल्ड कप क्वालिफायर में स्कॉटलैंड के खिलाफ करारी हार के साथ वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप में पहुंचने से पहले ही बाहर हो गई।

फिर बिखर गए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी

स्कॉटलैंड ने पहले गेंदबाजी की और उसने शुरुआत में ही वेस्टइंडीज को ध्वस्त कर दिया। टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर रहे ऑलराउंडर ब्रैंडन मैकमुलन (3/32) ने अपने पहले तीन ओवरों में ही वेस्टइंडीज के टॉप 3 बल्लेबाजों को ढेर कर दिया और सिर्फ 30 रन तक 4 विकेट गिर गए थे। जल्द ही कप्तान होप और निकोलस पूरन की कोशिशें भी नाकाम हो गई।

सिर्फ 181 पर ढेर वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज का स्कोर 21वें ओवर तक 81 रन ही था जबकि 6 विकेट गिर गए थे। यहां से जेसन होल्डर (45) और रोमारियो शेफर्ड (36) ने टीम को संभाला। दोनों के बीच 77 रनों की साझेदारी हुई, जिसने वेस्टइंडीज को कुछ उम्मीदें दिखाईं लेकिन ये काफी नहीं था। लगातार दो ओवरों में दोनों बल्लेबाज आउट हो गए और जल्द ही 181 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई।

Advertisment

स्कॉटलैंड ने रचा इतिहास

इसके बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाजों से कुछ कमाल की जरूरत थी। पारी की पहली ही गेंद पर जेसन होल्डर ने स्कॉटलैंड के ओपनर क्रिस्टोफर मैक्ब्राइड को आउट कर वैसी ही शुरुआत दिलाई। हालांकि, मैकमुलन उनके लिए आफत बनकर आए। मैकमुलन (69) ने मैथ्यू क्रॉस के साथ मिलकर एक बेहतरीन शतकीय साझेदारी कर वेस्टइंडीज की हार तय कर दी।

ये भी पढ़ें: 

मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम हो सकते हैं कम, पीएम मोदी ने दिए संकेत

PM Narendra Modi Shahdol Live: शहडोल पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, राज्यपाल, CM शिवराज सिंह ने किया स्वागत

Advertisment

Soyabeans Benefits: सोयाबीन की फलियों में छुपा है खूबसूरत त्वचा का राज, जानिए इसके और भी फायदे

Parineeti Chopra Raghav Chadha: गोल्डन टेम्पल पहुंचें परी-राघव, दोनों ने गुरुद्वारा में टेका माथा

West Indies World Cup world cup 2023 WTC 2023 World Campion
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें