Advertisment

World Cup 2023: पहली बार अंतरिक्ष में लॉन्च हुई वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, BCCI सचिव जय शाह ने शेयर किया वीडियो

author-image
Bansal News
World Cup 2023: पहली बार अंतरिक्ष में लॉन्च हुई वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, BCCI सचिव जय शाह ने शेयर किया वीडियो

World Cup 2023: भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर ट्रॉफी लॉन्च कर दी गई है। बता दें कि पहली बार अंतरिक्ष में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को लॉन्च किया गया, जिसके लिए आईसीसी और बीसीसीआई ने 12,000 फीट ऊपर ट्रॉफी को भेजा था।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Mini Football World Cup 2023: 26 अक्टूबर से शुरू होगा फुटबॉल विश्व कप, जानें क्या रहेगा खेल का स्थान

इससे पहले आईसीसी ने जानकारी देते हुए बताया था कि 27 जून को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी किया जाएगा। वहीं, ट्रॉफी लॉन्च होने के साथ ही अब यह दुनिया भर के 18 देशों की यात्रा करेगा। ट्रॉफी टूर 27 जून को भारत में शुरू होगा, दुनिया भर में यात्रा करेगा और फिर 4 सितंबर को मेजबान देश भारत में वापस आएगा।

स्ट्रैटोस्फेयर में हुआ लॉन्च

बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी को अंतरिक्ष के स्ट्रैटोस्फेयर में लॉन्च किया गया है। ये धरती से 12, 000 फीट की ऊचाईं पर स्थित एटमॉस्फेयर का प्रकार है। बता दें कि ट्रॉफी को एक स्ट्रैटोस्फेरिक गुब्बारे से जोड़ा गया था, जिसमें 4k कैमरे लगे थे और इस दौरान धरती के कुछ मजेदार शॉट्स कैप्चर किए गए।

Advertisment

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शेयर किया वीडियो

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सबसे बड़े ट्रॉफी टूर से पहले पृथ्वी के वायुमंडल में लॉन्च की जा रही ट्रॉफी का एक वीडियो शेयर किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "CWC23 ट्रॉफी का अंतरिक्ष में लॉन्चिंग क्रिकेट जगत के लिए एक अनोखा क्षण है। यह अंतरिक्ष में भेजी जाने वाली पहली आधिकारिक खेल ट्रॉफियों में से एक होने का एक मील का पत्थर है। वास्तव में भारत में आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी दौरे की शानदार शुरुआत है।"

Advertisment

शाह ने आगे कहा, "क्रिकेट भारत को किसी अन्य खेल की तरह एकजुट करता है और पूरे देश में उत्साह बढ़ रहा है क्योंकि हम छह सप्ताह के दिल थामने वाले क्रिकेट के दौरान दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमों की मेजबानी करने की तैयारी कर रहे हैं।"

ट्रॉफी टूर का पूरा शेड्यूल:

27 जून - 14 जुलाई: भारत

15 - 16 जुलाई: न्यूजीलैंड

17 - 18 जुलाई: ऑस्ट्रेलिया

19 - 21 जुलाई: पापुआ न्यू गिनी

22 - 24 जुलाई: भारत

25 - 27 जुलाई: यूएसए

28 - 30 जुलाई: वेस्ट इंडीज

31 जुलाई - 4 अगस्त: पाकिस्तान

5-6 अगस्त: श्रीलंका

7 - 9 अगस्त: बांग्लादेश

10 - 11 अगस्त: कुवैत

12-13 अगस्त: बहरीन

14 - 15 अगस्त: भारत

16 - 18 अगस्त: इटली

19 - 20 अगस्त: फ़्रांस

21 - 24 अगस्त: इंग्लैंड

25 - 26 अगस्त: मलेशिया

27-28 अगस्त: युगांडा

29 - 30 अगस्त: नाइजीरिया

31 अगस्त - 3 सितंबर: दक्षिण अफ्रीका

4 सितंबर से: भारत

यह भी पढ़ें... Badwani News: वन विभाग की टीम ने जान जोखिम में डालकर किया तेंदुए का रेस्क्यू , देखें वीडियो

ICC world cup 2023 jay shah ICC Men's Cricket World Cup Trophy Tour 2023 Men's Cricket World Cup 2023 trophy tour
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें