Advertisment

World Cup 2023: ‘अक्षर की जगह…’, युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप में अक्षर की जगह इस गेंदबाज को चुना

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2011 के नायक युवराज सिंह का मानना है कि भारतीय टीम बेहतरीन खिलाड़ियों से भरी हुई है लेकिन...

author-image
Bansal News
World Cup 2023: ‘अक्षर की जगह…’, युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप में अक्षर की जगह इस गेंदबाज को चुना

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2011 के नायक युवराज सिंह का मानना है कि भारतीय टीम बेहतरीन खिलाड़ियों से भरी हुई है लेकिन घरेलू टीम के लाइन अप में चोटिल अक्षर पटेल की जगह इन दो गेंदबाजों को चुना जाना चाहिए था।

Advertisment

‘चहल की कमी है’

चोट के कारण आल राउंडर अक्षर वर्ल्ड कप में नहीं खेल पायेंगे जिससे टीम प्रबंधन ने उनकी जगह सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया है। अश्विन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था और अंत में उन्हें अंतिम 15 खिलाड़ियों की टीम में चुना गया है। वहीं चहल और वाशिंगटन ऐसा करने से चूक गये।

युवराज ने कहा, “मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि इस टीम में युजवेंद्र चहल की कमी है। मुझे लगता है कि इस टीम में एक लेग स्पिनर की कमी है। अगर हम युजी को नहीं चुन रहे हैं तो मैं वाशिंगटन सुंदर को टीम में देखने का इच्छुक था। लेकिन टीम शायद एक अनुभवी गेंदबाज चाहती थी इसलिये मुझे लगता है कि उन्होंने आर अश्विन को चुना।”

‘जसप्रीत एक मैच विजेता हैं’

इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज को लगता है कि वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन का भारत के अभियान पर काफी असर पड़ेगा। भारत के महान वनडे खिलाड़ियों में शुमार युवराज ने कहा, “जसप्रीत एक मैच विजेता हैं, जैसा जाक (जहीर खान) ने हमारे लिए 2011 में किया था। जसप्रीत को उनका कौशल और रफ्तार खतरनाक बनाती है। वह टीम के काफी अहम खिलाड़ी हैं।”

Advertisment

उन्होंने कहा, “चोट से इतने लंबे समय बाद वापसी करना काफी बड़ी चीज है। ऐसे गेंदबाज के होने से टीम का मनोबल बढ़ा रहता है क्योंकि वे किसी भी हालत से मैच जीत सकते है।”

‘बुमराह जैसे गेंदबाज की जरूरत’

बुमराह पिछले दो वर्षों में काफी परिपक्व हुए हैं, उन्होंने भारत की कप्तानी की और वह एक ‘स्मार्ट’ गेंदबाज बन गये हैं। रोहित (शर्मा) जानते हैं कि उनका इस्तेमाल किस तरह किया जाये, विशेषकर इसलिये क्योंकि वह मुंबई इंडियंस में बुमराह के कप्तान रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “बुमराह के साथ यह फायदा है कि वह अपनी रफ्तार से शुरु में विकेट झटक सकता है लेकिन जब वह रन देने लगता है तो उसका कौशल उसके काम आता है।

Advertisment

ऐसे भी दिन होंगे जब आप 300 या 350 से ज्यादा रन का स्कोर बनाने के बाद भी जीत जाओ, लेकिन 250 रन और 260 रन के करीब स्कोर का बचाव करने के लिए आपको बुमराह जैसे गेंदबाज की जरूरत होती है।”

ये भी पढ़ें: 

MP Government Jobs: मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, जानें योग्यता और उम्र सीमा

CG Elections 2023: वैशाली नगर विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018  

Advertisment

World Cup 2023: वर्ल्ड कप का पहला मैच नहीं खेलेंगे केन विलियमसन, जानें पूरी खबर

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: अब शो में नहीं दिखेगें आपके प्यारे जेठालाल, इस वजह से लिया ब्रेक

ISKCON: ISKCON ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा, गाय पर बयान पड़ सकता है भारी

Advertisment

world cup 2023, icc world cup 2023, yuvraj singh, axar patel, washington sundar, ravichandran ashwin, yuzvendra chahal, zaheer khan, icc, india vs pakistan, indian cricket team, jasprit bumrah 

indian cricket team ICC jasprit bumrah Ravichandran Ashwin india vs pakistan Yuvraj Singh Zaheer Khan Axar Patel Yuzvendra Chahal world cup 2023 Washington Sundar icc world cup 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें