/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ICC-World-CUP-2023.jpg)
World Cup 2023 Trophy in Agra: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में केवल 50 दिन बचे हुए हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है। वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है। 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को दी जाने वाली ट्रॉफी को बुधवार को ताज नगरी आगरा में खुबसूरत ताज महल में प्रदर्शित किया गया।
वायरल हुआ आईसीसी का पोस्ट
वहीं, आईसीसी ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि अब वर्ल्ड कप शुरू होने में महज 50 दिनों का वक्त रह गया है। आईसीसी का पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
https://twitter.com/ICC/status/1691705052379934750?s=20
क्रिकेट प्रेमियों ने ट्रॅाफी के साथ सेल्फी और वीडियो बनाई। ट्र्रॅाफी के साथ फोटो लेने वालों की भीड़ ने पुलिस के पसीने छुड़ा दिए। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 ट्रॉफी के टूर का उद्देश्य भारत के सबसे प्रतिष्ठित स्थलों पर भव्य कार्यक्रमों को प्रस्तुत करना है। इसी क्रम में ICC ने आगरा में वर्ल्ड ट्रॅाफी को प्रदर्शित कर क्रिकेट प्रेमियों को उत्साह से भर दिया।
वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। जबकि इस टूर्नामेंट का पाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 का पहला और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।
वहीं, भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले की मेजबानी चेन्नई करेगा।
जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पहले तय शेड्यूल के मुताबिक 15 नवंबर को होना था, लेकिन बाद में शेड्यूल में बदलाव किया गया। अब यह मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाना है।
ये भी पढ़ें:
BJP की सूची में मालवा-निमाड़ पर फोकस, इनके बीच हो सकता है मुकाबला
बीजेपी की पहली लिस्ट में 5 महिला प्रत्याशियों के नाम शामिल, जानिए किसको कहां से मिला टिकट
एमपी कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल को हटाया, अब यह होंगे नए प्रभारी
भगवान चिंतामन गणेश की धर्मस्थली सीहोर विधानसभा सीट पर क्या है जनता का मूड…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें