Will MS Dhoni Take Back Retirement: क्या एमएस धोनी को विश्व कप के लिए संन्यास वापस लेना चाहिए क्योंकि ऋषभ पंत चोटिल हैं, केएल राहुल फिटनेस समस्या से झूझ रहे हैं और संजू सैमसन भी खराब फॉर्म में हैं।
भारतीय टीम के चयनकर्ताओं के लिए आगामी वनडे विश्व कप टीम का चयन करने से पहले कई सवालों के जवाब ढूंढना आसान काम नहीं होगा। नंबर-4 की समस्या जहां पिछले कई सालों से देखने को मिल रही है, वहीं, वर्ल्ड कप में मुख्य विकेटकीपर की भूमिका में कौन सा खिलाड़ी नजर आएगा, इसे लेकर भी सस्पेंस की स्थिति बनी हुई है।
ऐसे में फैंस अब धोनी की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की मांग कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार 2019 वनडे वर्ल्ड कप खेला था। इसके बाद अगस्त 2020 में उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी। उस वर्ल्ड कप में धोनी के बल्ले से सिर्फ 2 अर्धशतकीय पारियां ही देखने को मिलीं।
वहीं, इसके बाद से वह सिर्फ आईपीएल में ही खेलते नजर आए हैं, ऐसे में उनका दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना नामुमकिन है।
ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद जहां लोकेश राहुल की फिटनेस पर अभी भी संशय बना हुआ है, वहीं सबकी नजरें चयनकर्ताओं के फैसले पर हैं कि आगामी मेगा इवेंट में विकेट के पीछे यह जिम्मेदारी कौन निभाएगा।
इस रेस में जिस एक खिलाड़ी का नाम सबसे आगे चल रहा है वो है ईशान किशन का।
वेस्टइंडीज दौरे पर ईशान ने बल्ले से बेहतर प्रदर्शन दिखाया
ईशान किशन आगामी वनडे वर्ल्ड कप टीम में बतौर विकेटकीपर शामिल होने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर ईशान ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया।
ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खेलने वाले ईशान किशन ने तीनों मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली। ऐसे में टीम इंडिया के लिए इस वक्त इससे बेहतर कोई विकल्प नहीं है।
एशिया कप में टीम मैनेजमेंट के पास उन्हें मध्यक्रम में आजमाने का भी बेहतरीन मौका होगा।
ये भी पढ़ें:
Train cancel: छत्तीसगढ़ में आज से 9 लोकल ट्रेन रहेंगी कैंसिल, यहां देखे पूरी लिस्ट
Rishi Sunak: मोरारी बापू की रामकथा में पहुंचे ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक, देखें वीडियो
Welcome 3 Release Date: अगले साल क्रिसमस पर लगेगा कॉमेडी का तड़का, रिलीज डेट की ऑफिशियल
एशियाई 5 विश्व कप क्वालीफायर में मनदीप मोर, नवजोत होंगे भारतीय टीमों के कप्तान
ms dhoni, will ms dhoni take back retirement, ms dhoni retirement, world cup 2023, ishan kishan, cricket, indian cricket team, एमएस धोनी, वर्ल्ड कप