Advertisment

World Cup 2023: क्या अय्यर-सूर्या होंगे टीम का हिस्सा? अश्विन-सुंदर का भी होगा टेस्ट, आईए जानें कौन होगा टीम में शामिल

IND vs AUS ODI: अगले महीने शुरू हो रहे विश्व कप से ठीक पहले ‘ड्रेस रिहर्सल’ मानी जा रही आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों...

author-image
Bansal News
World Cup 2023: क्या अय्यर-सूर्या होंगे टीम का हिस्सा? अश्विन-सुंदर का भी होगा टेस्ट, आईए जानें कौन होगा टीम में शामिल

IND vs AUS ODI: अगले महीने शुरू हो रहे विश्व कप से ठीक पहले ‘ड्रेस रिहर्सल’ मानी जा रही आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में श्रेयस अय्यर को अपनी फिटनेस साबित करनी होगी जबकि सूर्यकुमार यादव को वनडे क्रिकेट में अपना रिकॉर्ड सही करना होगा।

Advertisment

अय्यर की फिटनेस पर हैं सवाल

भारतीय बल्लेबाजी के स्तंभ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा स्पिनर कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या पहले दो मैच नहीं खेलेंगे।

ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ के पास बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का सुनहरा मौका रहेगा।  मुंबई के दोनों बल्लेबाज सूर्यकुमार और श्रेयस अपनी अपनी चुनौतियो का सामना कर रहे हैं ताकि अपने कैरियर के सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकें।

28 वर्ष के अय्यर ने पिछले छह महीने में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है। स्ट्रेट फ्रेक्चर की सर्जरी कराने के बाद लौटे अय्यर एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कमर में जकड़न के कारण फिर बाहर हो गए जिससे उनकी फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं।

Advertisment

सूर्या को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खरा उतरना होगा

चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर ने कहा है कि अय्यर तीनों मैच खेल सकते हैं लेकिन यह देखना होगा कि अगले पांच दिन में तीन मैचों के दौरान क्या वह पूरे 100 ओवर खेल पायेंगे। भारत को विश्व कप में बीच के ओवरो में स्पिनरों को खेलने के लिये अय्यर की जरूरत है।

सूर्यकुमार टी20 में नंबर एक बल्लेबाज भले ही हों लेकिन वनडे में उस फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाए हैं। अब तक 27 वनडे खेलने वाले सूर्या का औसत 25 का है जो उनकी काबिलियत को नहीं दर्शाता है। उन्हें विश्व कप के लिये प्रारंभिक टीम में रखा गया है और अब उन्हें चयनकर्ताओं के भरोसे पर खरा उतरना होगा।

अश्विन, अक्षर या सुंदर?

स्पिनर अक्षर पटेल के चोटिल होने से 37 वर्ष के रविचंद्रन अश्विन के लिये दरवाजा खुला है। अक्षर समय रहते ठीक नहीं होते तो अश्विन अपने करियर का तीसरा और आखिरी वर्ल्ड कप खेल सकते हैं। अब टीम में जगह बनाने के लिये उनके और वॉशिंगटन सुंदर के बीच मुकाबला है।

Advertisment

सूत्रों की मानें तो आगामी तीन मैचों में अच्छा नहीं खेलने पर भी अश्विन को सुंदर से ऊपर रखा जा सकता है। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ से अश्विन की जंग रोमांचक हो सकती है। कुलदीप यादव और पंड्या की गैर मौजूदगी में अश्विन और सुंदर दोनों के पास अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका होगा। वैसे अगर अक्षर फिट हो जाते हैं तो टीम प्रबंधन उन्हें ही चुनेगा।

ईशान और शुभमन करेंगे ओपनिंग

रोहित के नहीं खेलने पर ईशान किशन और शुभमन गिल पारी की शुरूआत कर सकते हैं। अय्यर को कोहली की जगह उतारा जायेगा। एशियाई खेलों में भाग ले रही भारतीय टीम के कप्तान रूतुराज गायकवाड़ को भी कवर के तौर पर रखा गया है और दूसरे मैच के बाद वह हांगझोउ रवाना हो जायेंगे।

भारत ने अपने किसी भी तेज गेंदबाज को आराम नहीं दिया है लेकिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को तीन में से एक मैच में आराम दिया जा सकता है।

Advertisment

भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), रविंद्र जडेजा, रूतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

आस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कारी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, एडम जाम्पा, मार्कस स्टेाइनिस, मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, जोश हेजलवुड, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट।

ये भी पढ़ें: 

Anant Chaturdashi 2023: पंचकों होगी गणपति बप्पा की विदाई, जानें अनंत चतुर्दशी की तिथि और समय

CG News: मिशन 2023 के लिए कांग्रेस की बड़ी बैठकें कल, राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा तय

India Canada Visa News: भारत के लिए काम करने वाली एजेंसी ने वीजा निलंबन का नोटिस हटाया, फिर शुरू हुआ परिचालन

MP Elections 2023: क्यों दिलचस्प रहने वाला है सबलगढ़ विधानसभा का चुनाव, जानिए कौन होगा 2023 का विजेता

Chanakya Niti: कुशल लीडर बनने के लिए व्यक्ति में होने चाहिए ये 4 गुण

world cup 2023, ind vs aus odi, india vs australia, india odi series, indian cricket team, axar patel, ravichandran ashwin, suryakumar yadav, washington sundar, shreyas lyer, rohit sharma, virat kohli, 

indian cricket team virat kohli Rohit Sharma Ravichandran Ashwin India vs Australia Axar Patel world cup 2023 Suryakumar Yadav Washington Sundar shreyas lyer ind vs aus odi india odi series
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें