Advertisment

World Cup 2023: वर्ल्ड कप में किसके सिर सजेगा नंबर 4 का ताज, जानें पूरी खबर

World Cup 2023: वर्ल्ड कप की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। क्रिकेट का संग्राम आज से ठीक 54 दिन बाद शुरू हो जाएगा। एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप...

author-image
Bansal news
World Cup 2023: वर्ल्ड कप में किसके सिर सजेगा नंबर 4 का ताज, जानें पूरी खबर

World Cup 2023: वर्ल्ड कप की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। क्रिकेट का संग्राम आज से ठीक 54 दिन बाद शुरू हो जाएगा। एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप में बुरी हार के बाद भारत की तैयारी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

Advertisment

लेकिन इस बार भारत की मेजबानी में होने जा रहे वनडे वर्ल्डकप के लिए भारत कितना तैयार है, ये भारत के मुकाबले ही बताएंगे।

लेकिन एक बड़ा सवाल ये है कि भारत के लिए पोजिशन 4 पर बल्लेबाजी कौन करेगा।

वर्ल्डकप में पोजिशन 4 पर कौन ?

भारत के पास फिर से क्रिकेट का विश्व विजेता बनने का बेहतरीन मौका है। लेकिन सवाल ये है कि नंबर 4 पर भारत के लिए युवराज बल्लेबाज कौन है। 2011 के टूर्नामेंट में धाकड़ बल्लेबाज युवराज ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर इंडिया को चैंपियन बना दिया।

Advertisment

युवराज सिंह के बाद भारत नंबर 4 पर खेलने वाले बल्लेबाज की तलाश कर रहा है।

लेकिन ये तीन बल्लेबाज युवराज की कमी को पूरा कर सकते हैं।

श्रेयस अय्यर

नंबर 4 पर बैटिंग के लिए श्रेयस अय्यर को आक्रामक बल्लेबाज माना जा रहा है। श्रेयस भारत के लिए तीनों फार्मेट में खेल चुके हैं। वहीं श्रेयस के बैटिंग एवरेज की बात की जाए तो श्रेयस 42 एकदिवसीय मुकाबले में 96 की स्ट्राइक रेट से 1700 रन बना चुके हैं।

श्रेयस एक सधी हुई पारी खेलने के साथ आक्रामक पारी भी खेलने में माहिर हैं।

Advertisment

श्रेयस अय्यर ने कई बार शानदार पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई है।

सूर्यकुमार यादव

श्रेयस अय्यर के बाद सूर्यकुमार को पॉजिशन के लिए परफेक्ट माना जा रहा है। SKY कई बार टीम के लिए सितारा बनकर चमके हैं। सूर्य कुमार ने टी-20 वर्ल्डकप में अपने दम पर कई मैच जिताएं हैं।

वहीं सूर्यकुमार के एक दिवसीय रिकॉर्ड की बात की जाए तो सूर्यकुमार ने 26 ODI मैच में 101 की औसत से 511 रन बनाए हैं।

ये रिकॉर्ड बता रहे हैं कि सूर्यकुमार भारत के लिए युवराज जैसा बल्लेबाज बनने की काबिलियत रख सकते हैं।

Advertisment

तिलक वर्मा

इस लिस्ट में तीसरा नाम तिलक वर्मा का है। तिलक वर्मा के पास भले ही ODI मैच खेलने का रिकॉर्ड नहीं है। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई पारी में तिलक वर्मा ने अपनी काबिलियत को बखूबी बताया है। तिलक वर्मा लेफ्टहैंड बैट्समैन हैं।

ऐसे में नंबर-4 के लिए राइटहैंड और लेफ्टहैंड का कॉम्बिनेशन भी विरोधी टीम को परेशान कर सकता है।

ये भी पढ़ें:

Current Affairs MCQs Hindi: 12 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी की बढ़ी ताकत, समाजसेवक सुरेंद्र सिंह तोमर ने ज्वाइन की पार्टी

CG Election 2023: कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके अरविंद नेताम का बड़ा ऐलान, 50 सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव

विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपनी कमाई की खबरों को गलत ठहराया, जानें पूरी खबर  

Gwalior News: स्वर्ण रेखा नदी में मिल रहा शहर के 84 नालों का पानी, आसपास अतिक्रमण से बदहाल हुए हालत

World Cup 2023, World Cup, shreyas lyer, tilak verma, suryakumar yadav, cricket, icc world cup 2023, वर्ल्ड कप, वर्ल्ड कप नंबर 4, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव

cricket World Cup world cup 2023 Suryakumar Yadav सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप tilak verma श्रेयस अय्यर icc world cup 2023 तिलक वर्मा shreyas lyer वर्ल्ड कप नंबर 4
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें