Advertisment

World Cup 2023: हार्दिक पंड्या की वापसी पर कौन होगा टीम से बाहर, जानें इस रिपोर्ट में

World Cup 2023: इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वर्ल्ड कप मैच में मुश्किल परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार...

author-image
Bansal News
World Cup 2023: हार्दिक पंड्या की वापसी पर कौन होगा टीम से बाहर, जानें इस रिपोर्ट में

World Cup 2023: इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वर्ल्ड कप मैच में मुश्किल परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव टीम में हरफनमौला हार्दिक पंड्या की वापसी के बाद अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं।

Advertisment

सूर्या ने की अच्छी बल्लेबाजी

इसके अलावा पिछले कुछ मैचों में बल्ले से अच्छा नहीं कर पा रहे श्रेयस यादव को आखिरी 11 से बाहर होना पड़ सकता है। सूर्यकुमार के कौशल और मजबूत मानसिकता पर किसी को संदेह नहीं है लेकिन टी20 फॉर्मैट ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से धाक जमाने वाले इस बल्लेबाज ने लंबे समय तक वनडे में निराश किया है।

सूर्यकुमार ने बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों में 47 गेंद में 49 रन की पारी खेल आखिरी 11 में अपनी जगह मजबूत की। सूर्यकुमार की इस पारी ने श्रेयस के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।

हार्दिक की हो सकती है वापसी

हार्दिक पैर की चोट से उभर कर वर्ल्ड कप के आखिरी कुछ मैचों में वापसी कर सकते हैं। भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता जतिन परांजपे ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि सूर्या टी20 में क्या कर सकते हैं।

Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अच्छी बात यह रही कि उन्होंने स्थिति को समझा और रोहित की मौजूदगी में सहायक बल्लेबाज की भूमिका निभाई। परिस्थितियों के मुताबिक उनकी बल्लेबाजी टॉप स्तर की थी। उन्होंने स्क्वायर के पीछे अपना पसंदीदा पिक-अप शॉट तभी खेला जब उन्हें पता था कि अब आक्रमण करने का समय है।’’

श्रेयस का कट सकता है पत्ता

भारत के लिए 4 वनडे खेलने वाले परांजपे ने कहा, “इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने गेंदबाजों का डटकर सामना किया। हार्दिक की टीम में वापसी पर लोकेश राहुल चौथे क्रम पर श्रेयस की जगह बल्लेबाजी कर सकते हैं।” सूर्यकुमार को मैदान के चारों ओर सहजता से बड़े शॉट खेलने के लिए जाना जाता है।

वनडे क्रिकेट में उन पर स्ट्राइक रोटेट (दौड़ कर रन बनाने) करने में विफल रहने का आरोप लगता रहा है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 19 बार एक रन चुराये।

Advertisment

श्रेयस लय में नहीं: दीपदास गुप्ता

भारत के पूर्व विकेटकीपर और कमेंटेटर दीप दास ने भी माना की हार्दिक की वापसी के बाद सूर्यकुमार ने टीम में बने रहने के लिए मजबूत दावा पेश किया है। उन्होंने कहा, “श्रेयस लय में नहीं दिख रहा है।

अगर आप विशिष्ट भूमिकाओं पर टिके रहने की बात करते हैं, तो मेरा मानना है कि परिस्थितियों के मुताबिक 5वें और छठे क्रम पर सूर्या और हार्दिक दोनों में से किसी का इस्तेमाल किया जा सकता है।”

ये भी पढ़ें: 

Election 2023: 15 दिन तक MP में दिग्गज नेताओं की फौज, कौन-कब करेगा प्रचार, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी सहित ये होंगे शामिल

Advertisment

MP Election 2023: PM Modi 4, जेपी नड्डा 3 नवंबर को आएंगे MP, अंतिम दिन इतने प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

Aaj Ka Mudda: डैमेज पर दिग्गजों का ‘कंट्रोल’, समय रहते बुझेगी बगावत की आग?

Chhattisgarh Election 2023: मंत्री की संपत्ति में बढ़ोतरी नहीं, पत्नी की संपत्ति हुई दोगुना, नामांकन में दिया ब्यौरा

Success Story: छोटी-सी उम्र में खड़ी की 100 करोड़ की AI कंपनी, जानिए कौन हैं प्रांजली अवस्थी

world cup 2023, icc world cup 2023, ind vs sl, india vs sri lanka, ind vs sa, ind vs ned, hardik pandya, shreyas lyer, suryakumar yadav, deepdas gupta, ind vs eng, world cup 2023 final 

India vs Sri Lanka ind vs sl Hardik Pandya IND vs ENG world cup 2023 ind vs sa Suryakumar Yadav IND vs NED icc world cup 2023 shreyas lyer world cup 2023 final deepdas gupta
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें