Advertisment

World Cup 2023: किन खिलाड़ियों को मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह, मिडल ऑर्डर में किसको मिलेगा मौका?

World Cup 2023: एशिया कप में प्रभावशाली खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से...

author-image
Bansal News
World Cup 2023: किन खिलाड़ियों को मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह, मिडल ऑर्डर में किसको मिलेगा मौका?

World Cup 2023: एशिया कप में प्रभावशाली खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम आगामी ICC वर्ल्ड कप में आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी।

Advertisment

टीम पिछले कुछ मैचों में अपनी सभी कमियों को दूर करने में सफल रही है लेकिन अंतिम 11 तय करते समय मिडल ऑर्डर में किसे मौका मिले इसका पेंच फंसा हुआ है। भारतीय टीम 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।

बल्लेबाजी है मजबूत

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा की मौजूदगी इस टीम की बल्लेबाजी को बेहद मजबूत बनाती है। टीम के पास ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे विकल्प भी हैं जो अपने दम पर मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं।

इस बल्लेबाजी क्रम की अच्छी बात यह है कि ज्यादातर खिलाड़ियों ने सही समय पर लय हासिल की है और इन सबके पास परिस्थितियों के मुताबिक आक्रामक या रक्षात्मक बल्लेबाजी करने की क्षमता है।

Advertisment

गिल ने पिछले एक साल में 1200 से ज्यादा रन बनाये हैं जबकि राहुल ने फिटनेस हासिल करने के बाद वापसी के बाद पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली।

स्पिन गेंदबाजी है कमजोर

भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजी कागजों पर मजबूत दिख रही है लेकिन सपाट पिचों पर रविचंद्रन अश्विन और जडेजा की गेंदबाजी बल्लेबाजों को रोकने में कितनी सफल होगी यह देखना होगा।

अक्षर पटेल के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम को दायें हाथ के स्पिनर का विकल्प मिला लेकिन युजवेंद्र चहल को इस फॉर्मैट में लगभग एक साल तक लगातार टीम में रखने के बाद बाहर का रास्ता दिखाना यह दर्शाता है कि चयनकर्ताओं के पास विकल्प की कमी है।

Advertisment

विकेट से अगर मदद मिली तो जडेजा कारगर गेंदबाजी करते है लेकिन सपाट पिचों पर उनके खिलाफ आसानी से रन बनते हैं। जडेजा टेस्ट में शानदार बल्लेबाज है लेकिन पिछले कुछ समय में सीमित ओवरों में तेजी से रन बनाने के मामले में जूझते दिखे है। यह हाल अश्विन का भी है।

होम ग्राउन्ड का मिलेगा लाभ

इस बात में कोई शक नहीं यह वर्ल्ड कप प्रतियोगिता होने पर टीमों को घरेलू परिस्थितियों का लाभ मिलता है। इन परिस्थितियों में कप्तान रोहित शर्मा के पास विश्व कप जीतने का सबसे अच्छा मौका होगा। कुछ स्थानों पर ओस से परेशानी हो सकती है। ऐसे में अगर लक्ष्य का पीछा करने की बात आती है तो इस मामले में भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ है।

टीम में लक्ष्य का पीछा करने के दौरान सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाने वाले विराट कोहली हैं। वनडे में उनके नाम 47 शतक है और इस वर्ल्ड कप के में वे महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ना चाहेंगे।

Advertisment

टीम के लिए अधिक विकल्प होना कई बार सिरदर्दी हो सकती है। मैदान और पिच के मुताबिक गेंदबाजी विभाग में बदलाव होते रहना लाजमी है लेकिन किशन की जगह अय्यर को अंतिम 11 में शामिल करने का फैसला उतना आसान नहीं होगा।

किशन, राहुल या अय्यर?

किशन को पिछले कुछ समय में जो भी भूमिका दी गयी है, उन्होंने उसे शानदार तरीके से पूरा किया है। टीम में लोकेश राहुल के आने के बाद उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है। राहुल पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे।

बायें हाथ के बल्लेबाज किशन को बाहर रखने से विरोधी टीमों के गेंदबाजों को भी कुछ हद तक फायदा मिलेगा क्योंकि छठे क्रम तक दायें हाथ के बल्लेबाजों के कारण उन्हें अपनी लाइन लेंथ में ज्यादा बदलाव नहीं करना पड़ेगा।

उम्मीद है कि भारतीय टीम अपने टॉप और मिडल ऑर्डर के संयोजन को ठीक से बना पायेगी। टीम 2019 में सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही थी लेकिन इस दौरान चौथे क्रम की बल्लेबाजी की गुत्थी नहीं सुलझ सकी थी।

ये भी पढ़ें: 

Auto Sales: Maruti, Tata, Kia, Hyundai, Toyota की सितंबर में हुई कितनी बिक्री ? जानिए कौनसी कंपनी ने बनाया रिकॉर्ड

Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष में कौए को भोजन कराना क्यों होता है शुभ?, जानिए कारण

Current Affairs Quiz in Hindi: 01 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Pyaj Ke Pakode Recipe: सुबह चाय के साथ गर्मागर्म प्याज के पकोड़े का लुफ्त उठाएं, यहां है बनाने की विधि

UP News: अब बांग्लादेश की महिला तीन बच्चों को लेकर पहुंची यूपी, प्रेमी की हालत देख हैरान हुई प्रेमिका

world cup 2023, icc world cup 2023, axar patel, kl rahul, ishan kishan, shreyas lyer, ravindra jadeja, ravichandran ashwin, rohit sharma, virat kohli, hardik pandya, yuzvendra chahal, suryakumar yadav, indian cricket team, ind vs pak, india vs pakistan 

indian cricket team virat kohli KL Rahul Rohit Sharma Ravichandran Ashwin Hardik Pandya india vs pakistan IND vs PAK Ravindra Jadeja Axar Patel Yuzvendra Chahal world cup 2023 Ishan kishan Suryakumar Yadav icc world cup 2023 shreyas lyer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें