World Cup 2023 Warm-Up Matches: सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र भले ही शतक से चूक गए लेकिन उनकी अगुवाई में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने मोहम्मद रिजवान के शतकीय प्रयास पर पानी फेरकर शुक्रवार को पाकिस्तान को विश्व कप के पहले अभ्यास क्रिकेट मैच में 38 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से हराया।
रविंद्र ने 97 रनों की शानदार पारी
रिजवान ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 103 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने 94 गेंद का सामना करके 9 चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान बाबर आजम ने भी भारतीय धरती पर अपने पहले मैच में 80 रन की आकर्षक पारी खेली जिसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल हैं।
सौद शकील ने भी 75 रन बनाए, जिससे पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 345 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
कप्तान केन विलियमसन ने लंबे समय बाद वापसी करते हुए अर्धशतक बनाया जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के इस स्कोर को बौना साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रविंद्र ने पारी का आगाज करते हुए 72 गेंद पर 97 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल है।
विलियमसन (54) और डैरेल मिशेल (59) ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले अर्धशतक पूरे किये जबकि मार्क चैपमैन ने 41 गेंद पर नाबाद 65 रन बनाए जिससे न्यूजीलैंड ने 43.4 ओवर में 5 विकेट पर 346 रन बनाकर विश्व कप से पहले मनोबल बढ़ाने वाली जीत हासिल की।
बांग्लादेश ने 42 ओवर में चैस किया लक्ष्य
वहीं बांग्लादेश ने टॉप क्रम के 3 बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों की मदद से शुक्रवार को यहां अभ्यास क्रिकेट मैच में श्रीलंका को सात विकेट से पराजित करके विश्व कप से पहले मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की।
बांग्लादेश के सामने 264 रन का लक्ष्य था। सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन (84) और लिटन दास (61) ने पहले विकेट के लिए 131 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इस मैच में कप्तानी कर रहे मेहदी हसन मिराज ने (नाबाद 67) और मुशफिकुर रहीम (नाबाद 35) ने उपयोगी पारियां खेल कर बांग्लादेश को 42 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान बारिश के कारण रद्द
श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 263 रन बनाकर आउट हो गई थी। उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (68) और धनंजय डी सिल्वा (55) ने अर्धशतक जमाए।
इन मैच को आधिकारिक दर्जा हासिल नहीं है तथा कोई भी टीम अधिक से अधिक खिलाड़ियों के साथ खेल सकती है, लेकिन 11 खिलाड़ी ही बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकते हैं। उधर तिरुवनंतपुरम में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका।
ये भी पढ़ें:
Zealandia New Continent: वैज्ञानिकों ने खोजा दुनिया का 8वां महाद्वीप ‘ज़िलैंडिया’, जारी हुआ नया नक्शा
Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में सियासी ‘गदर’, टिकट को लेकर कांग्रेस पर बीजेपी वार
CG News: बिलाईगढ़ में आरक्षकों के अवैध वसूली से प्रताड़ित होकर महिलाओं ने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत
Current Affairs Quiz in Hindi: 29 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
icc world cup 2023, world cup 2023, kane williamson, mohammed rizwan, babar azam, rachin ravindra, litton das, mushfiqur rahim, sl vs ban, pak vs nz, world cup 2023 warm-up matches