World Cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप 2023 के 21वां मैच में जहां एक तरफ पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था। वहीं ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी इस महामुकाबले को रिकॉर्ड तादाद में लोगों ने लाइव देखा। विश्व कप के इस मुकाबले ने व्यूअरशिप के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए।
4.3 करोड़ दर्शकों ने OTT पर देखा मैच
भारत-न्यूजीलैंड का मैच साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा लोग एक साथ हॉटस्टार पर देख रहे थे। जब विराट कोहली और रवींद्र जडेजा मिलकर मैच खत्म कर रहे थे, तब रिकॉर्ड 4.3 करोड़ दर्शक मैच देख रहे थे।
एशिया कप में 2.8 करोड़ लोगों ने देखा मैच
एशिया कप 2023 के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर फोर मुकाबले को 2.8 करोड़ लोगों ने लाइव देखा था। तब उसने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इसी विश्व कप में खेले गए मुकाबले को 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइव देखा था।
भारत की वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 5वीं जीत
भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 5वीं जीत हासिल की। टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड पर 20 साल बाद जीत हासिल की है। इससे पहले, 2003 में सेंचुरियन के मैदान पर कीवियों को 7 विकेट से हराया था।
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: निशा बांगरे चुनाव लड़ पाएंगी या नहीं? इस्तीफे पर आज होगा फैसला
Dussehra 2023: मप्र के इस जिले में स्थित है रावण का मंदिर, हर दिन होती है विशेष पूजा
Weather Update Today: सुबह-शाम होने लगा गुलाबी ठंड का अहसास, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Success Story: पत्नी करती रहीं नौकरी, पति ने बिजनेस में अजमाया हाथ, अब खुद की 50 हजार करोड़ की कंपनी