World Cup 2023: श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गये है और टीम में उनकी जगह हरफनमौला चमिका करुणारत्ने को शामिल किया गया है।
पाक के खिलाफ मैच में लगी थी चोट
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका चोटिल होने के कारण मौजूदा एकदिवसीय विश्व कप से बाहर हो गये है और टीम में उनकी जगह हरफनमौला चमिका करुणारत्ने को शामिल किया गया है। शनाका दाहिनी जांघ की मांसपेशियों में चोट के कारण शनिवार को को वर्ल्ड कप से बाहर हो गये।
32 साल के शनाका के चोटिल होने से मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक लचर प्रदर्शन करने वाले श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ गयी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की विज्ञप्ति के मुताबिक शनाका को 10 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी।
ऑस्ट्रेलिया से है अगला मुकाबला
उन्हें ठीक होने में कम से कम 3 सप्ताह लगेंगे, जिससे टीम को उनके विकल्प की तलाश करनी होगी। ICC की तकनीकी समिति ने 32 साल के शनाका की जगह करुणारत्ने को टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी है। श्रीलंका टूर्नामेंट में अपने शुरुआती दो मैच दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान से हार चुका है।
शनाका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नयी दिल्ली में 429 रन का पीछा करते हुए 62 गेंद में 68 रन की पारी खेली थी। उनकी जगह लेने वाले करुणारत्ने मध्यक्रम के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं। करुणारत्ने ने अब तक 23 एकदिवसीय खेले है। इस 27 साल के खिलाड़ी ने इस प्रारूप में 24 विकेट लिए हैं और एक अर्धशतक के साथ 443 रन बनाए हैं।
श्रीलंका का अगला मुकाबला 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा जो अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। श्रीलंका के लिए ये मुकाबला बहुत महत्वपूर्ण होगा क्योंकि श्रीलंका पिछले दोनों मुकाबले हार चुकी है।
ये भी पढ़ें:
CG Elections 2023: कांग्रेस ने इन प्रत्याशियों के नामों पर लगाई मुहर? कल जारी होगी लिस्ट
Chanakya Niti: मनुष्य की ये 3 आदतें कभी आगे नहीं बढ़ने देती हैं, जानें चाणक्य ने क्या बताया है
Israel-Hamas War: इजरायल की मदद के लिए आगे आए ये हॉलीवुड स्टार्स, साइन किया ओपन लेटर
Arctic Open 2023: सिंधू शानदार जीत के साथ आर्कटिक ओपन के सेमीफाइनल में, जानें पूरी खबर
world cup 2023, icc world cup 2023, sri lanka vs australia, sl vs aus, dasun shanaka, chamika karunaratne, sri lanka cricket team