World Cup 2023: श्रीलंका क्रिकेट के सचिव मोहन डी सिल्वा ने अपनी टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया है।
भारत ने 302 रनों से दी थी बड़ी हार
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के सचिव मोहन डी सिल्वा ने भारत में वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया है। श्रीलंका को गुरुवार को मुंबई में भारत ने 302 रन के बड़े अंतर से हराया था।
जिसके बाद टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गयी है। भारत के खिलाफ श्रीलंका की टीम महज 55 रन पर आउट हो गयी।
खेल मंत्री ने की थी सामूहिक इस्तीफे की मांग
इसके बाद देश के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने SLC प्रशासन के सामूहिक इस्तीफे की मांग की थी। रणसिंघे ने एक बयान में इस हार के लिए चयन समिति और SLC प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया।
डी सिल्वा का इस्तीफा खेल मंत्री के आह्वान के बाद आया। शम्मी सिल्वा के नेतृत्व वाले SLC प्रशासन ने वानखेड़े में हुई हार पर टीम प्रबंधन से जांच रिपोर्ट मांगी है।
7 में से बस 2 मैच जीती है SL
शम्मी सिल्वा को SLC का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया था। यह SLC में उनका लगातार तीसरा कार्यकाल है। उनका वर्तमान कार्यकाल 2025 में समाप्त होगा।
श्रीलंका को अपना अगला मैच 6 नवंबर को दिल्ली में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। टीम को अब तक 7 मैचों में केवल 2 जीत मिली हैं।
ये भी पढ़ें:
MP News: जीतेश्वरी देवी पर SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज, मजदूर से बदसलूकी करने का वीडियो वायरल
Ahoi Ashtami Recipe: अहोई अष्टमी व्रत पर बनाएं मीठे गुलगुले, ये रहा बनाने का सबसे आसान तरीका
Strange Stories of Temples: एक रात में बने हैं ये 4 मंदिर, जानें इनके पीछे का रहस्य
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, दिवाली से पहले लागू हो जाएगा GRAP-3? जानें यहां
Chhattisgarh Election 2023: दुर्ग में पीएम बोले- देश की सबसे बड़ी जाति गरीबी है और मोदी उनका सेवक
world cup 2023, icc world cup 2023, sri lanka vs india, india vs sri lanka, sl vs ind, ind vs sl