World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप से पहले दो बड़े झटके लगे हैं। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया और सिसांडा मगाला भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप से पहले दोहरे झटके लग गया है। दोनों खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबर की पुष्टि मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने की। गेंदबाजी हरफनमौला एंडिले फेलुकवायो और तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स को दोनों की जगह विश्व कप टीम में रखा गया है।
दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच श्रीलंका से
वॉल्टर ने कहा, “यह बहुत निराशाजनक है कि ये दोनों विश्व कप नहीं खेल सकेंगे। दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं और काफी उपयोगी भी। हम प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिये लगातार उनका सहयोग करते रहेंगे। नॉर्किया को कमर में चोट लगी है। वहीं मगाला बायें घुटने की चोट से जूझ रहे हैं।
दोनों दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में शामिल थे। दक्षिण अफ्रीकी टीम को शनिवार को भारत रवाना होना है लेकिन दोनों समय रहते ठीक नहीं हो सके। दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप में पहला मैच सात अक्टूबर को दिल्ली में श्रीलंका से खेलना है।
5 अक्टूबर से शुरू होगा वर्ल्ड कप
वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, जहां पहला मैच इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड का होगा। भारत पहली बार संपूर्ण टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इसमें दस टीमें शामिल होंगी, जिनके मैच 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक दस स्थानों पर निर्धारित होंगे।
टूर्नामेंट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा और रविवार, 19 नवंबर को उसी स्थान पर फाइनल के साथ समाप्त होगा। भारत का अभियान 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से शुरू होगा।
दक्षिण अफ्रीका की टीम
तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोत्जी, क्विंटोन डिकॉक, रीजा हेंडरिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडि, एंडिले फेलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स।
ये भी पढ़ें:
Pitru Paksha 2023: कुछ ही दिनों में शुरू होने वाले हैं पितृपक्ष, पहले ही निपटा लें ये काम
CG Elections 2023 के दिग्गज, जानिए भोलाराम साहू से जुड़ी खास बातें
MP News: कोल्डड्रिंक चुराते तीन युवतियां सीसीटीवी कैमरे में कैद, जानें पूरा क्या है मामला
School Teacher Leaves: मोबाइल एप के जरिए मिलेगी सरकारी शिक्षकों को छुट्टी, प्रशासन ने जारी किए आदेश
world cup 2023, south africa team, anrich nortje, sisanda magala, south africa vs sri lanka, sa vs sl