Advertisment

World Cup 2023: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शफीक ने कहा, आगामी मैचों से पहले ‘फिनिशिंग’ पर काम करेंगे

World Cup 2023: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक को इस बात का अफसोस है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी शुरुआत...

author-image
Bansal News
World Cup 2023: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शफीक ने कहा, आगामी मैचों से पहले ‘फिनिशिंग’ पर काम करेंगे

World Cup 2023: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक को इस बात का अफसोस है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी शुरुआत के बावजूद उनकी टीम मैच का सफल अंत (फिनिशिंग) नहीं कर पाई और उसे वर्ल्ड कप के अगले मैच से पहले इस पर काम करने की जरूरत है।

Advertisment

हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए: शफीक  

पाकिस्तान के सामने 368 रन का लक्ष्य था। शफीक (64) और इमाम उल हक (70) ने पहले विकेट के लिए 134 रन जोडकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी।

शुक्रवार को खेले गए इस मैच में हालांकि पाकिस्तान की टीम 305 रन बनाकर आउट हो गई थी।

शफीक ने मैच के बाद कहा, “ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन खेल दिखाया। हमें यह स्वीकार करना होगा। हमने भी अपनी तरफ से अच्छा प्रयास किया।

Advertisment

हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। हमारी बल्लेबाजी भी अच्छी थी लेकिन बीच के ओवरों में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

अपनी बल्लेबाजी पर पूरा विश्वास: शफीक

हमें मैच का सफल अंत करना चाहिए था। हमें इस पर काम करना होगा। उम्मीद है कि हम इस मैच से सबक लेकर आगामी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”

शफीक ने कहा कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बल्लेबाजों के लिए अनुकूल पिच पर 368 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था।

Advertisment

उन्होंने कहा, “हमने पहले भी इतना बड़ा लक्ष्य हासिल किया है जैसे कि श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में हमने 345 रन का लक्ष्य हासिल किया था।

हमें अपनी बल्लेबाजी पर पूरा विश्वास है। लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और उनके क्षेत्ररक्षण भी अच्छा था।”

ये भी पढ़ें: 

Assembly Election 2023: मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए 174 उम्मीदवारों ने नामांकन किया दाखिल, राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज

Advertisment

Yamuna Expressway Accident: एक झटके में पांच जिंदगियां खत्म, हादसे में उजड़ गया परिवार

MP Elections: MP विधानसभा के लिए आज से भरे जाएंगे नामांकन, उम्मीदवारों को नामांकन भरने के लिए मिलेंगे इतने दिन

Mission Gaganyaan 2023: इसरो के गगनयान मिशन के क्रू मॉडल की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग, पढ़िए मिशन की पूरी खबर

Weekly Lucky Date 23-29 Oct: इन तारीखों में करेंगे काम, ​तो मिलेगी सफलता, पढ़ें सप्ताह की शुभ-अशुभ तारीखें

world cup 2023, icc world cup 2023, aus vs pak, australia vs pakistan, david warner, mitchell marsh, abdullah shafique

David warner world cup 2023 icc world cup 2023 Mitchell Marsh Abdullah Shafique aus vs pak australia vs pakistan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें