World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुधवार को 7 साल में पहली बार भारत के दौरे पर पहुंची जहां उसे 5 अक्टूबर से शुरु होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है।
3 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास
पाकिस्तान क्रिकेट भारत के दौरे पर पहुंची, उसे 5 अक्टूबर से शुरु होने वाले वनडे विश्व कप में हिस्सा लेना है। बाबर आजम की अगुआई वाली टीम दुबई से यहां पहुंची और टीम हैदराबाद में काफी समय बितायेगी। टीम बुधवार को लाहौर से रवाना हुई थी और रात को यहां पहुंची। विराट कोहली ने उनके आगमन पर एक्स पर किया वीडियो पोस्ट।
यहाँ से देखें वीडियो pic.twitter.com/dLwQo17LOq
I warmly Welcome Pakistan Cricket Team on their arrival in my country after a long time period of 7 years, I will host a party for my friends specially for Shadab at my house Love you all, always spread love and joy❣️ #Hyderabad #PakistanCricketTeam #BabarAzam #CWC23 pic.twitter.com/dLwQo17LOq
— Virat Kohli (@amiVkohli) September 27, 2023
पाकिस्तान विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरु करने से पहले 29 सितंबर को न्यूजीलैंड और 3 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। पाकिस्तानी खिलाड़ियों को यात्रा करने से 48 घंटे पहले ही भारतीय वीजा मिला।
‘टीमों को सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी’
भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के चलते दोनों टीमें एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट में एक दूसरे से खेलती हैं। केवल मोहम्मद नवाज और सलमान अली आगा क्रिकेट के लिए भारत का दौरा कर चुके हैं। बाबर चोट के कारण 2016 में भारत में टी20 विश्व कप में खेले थे।
यहाँ से देखें वीडियो pic.twitter.com/GCsuSjgobI
Welcome to India, Babar Azam and Team Pakistan.#BabarAzam #PakistanCricketTeam pic.twitter.com/GCsuSjgobI
— Aarz-e-ishq (@Aarzaai_Ishq) September 28, 2023
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की प्रबंध समिति के प्रमुख जका अशरफ ने टीम की रवानगी से पहले पत्रकारों से कहा, “BCCI ने ICC को आश्वस्त किया है कि सभी टीमों को सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी और उनकी अच्छी देखभाल की जायेगी इसलिये हमारी टीम के लिए भी मुझे कुछ अलग की उम्मीद नहीं है। मुझे नहीं लगता कि हमारी टीम को भारत में कोई परेशानी होगी।”
भारत-पाक का महा-मैच 14 अक्टूबर को
टीम की रवानगी से पहले बाबर ने भारत में खेलने को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया था, विशेषकर अहमदाबाद में खेलने के लिए जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी टीम का सामना एक लाख से ज्यादा दर्शकों के सामने मेजबान देश से होगा।
वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, वहीं भारत और पाकिस्तान के खिलाफ महा-मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023 की दिग्गज, जानिए उमा भारती से जुड़ी खास बातें
Asian Games 2023: रोशिबिना देवी ने वुशु में जीता सिल्वर मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई
world cup 2023, icc world cup 2o23, india vs pakistan, pakistan in india, pakistan world cup, pakistan in world cup, pakistan vs new zealand, pakistan vs australia, babar azam, bcci, icc, indian cricket team