Advertisment

World Cup 2023: NZ vs AFG मुकाबले में क्या हो सकती है टीम और मैच की रणनीति, जानें इस रिपोर्ट में

author-image
Bansal News
World Cup 2023: NZ vs AFG मुकाबले में क्या हो सकती है टीम और मैच की रणनीति, जानें इस रिपोर्ट में

World Cup 2023: मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड को हराकर अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में सभी टीमों के लिये खतरे की घंटी बजा दी है और बुधवार को होने वाले मैच में न्यूजीलैंड उसे हलके में लेने की गलती कतई नहीं करेगा।

Advertisment

टक्कर का होगा मुकाबला

न्यूजीलैंड टीम टूर्नामेंट में अजेय अभियान जारी रखना चाहेगी। वहीं दिल्ली मे पिछले मैच में इंग्लैंड को 69 रन से हराने वाली अफगानिस्तान एक और उलटफेर करने के इरादे से उतरेगी। न्यूजीलैंड अभी तक तीनों मैच जीतकर रनरेट के आधार पर भारत से पीछे दूसरे स्थान पर है।

वहीं अफगानिस्तान को पहले दो मैचों में बांग्लादेश और भारत ने हराया लेकिन तीसरे मैच में हशमतुल्लाह शाहिदी की टीम ने इंग्लैंड जैसे धुरंधर को हराकर नया इतिहास रच दिया।

न्यूजीलैंड की कमान एक बार फिर विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम के हाथ में होगी चूंकि नियमित कप्तान केन विलियमसन बायें अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण कुछ मैचों से बाहर हैं।

Advertisment

NZ के टॉप ऑर्डर vs AFG का स्पिन अटैक

IPL के दौरान लगी चोट के कारण पहले दो मैचों से बाहर रहे विलियमसन बांग्लादेश के खिलाफ 78 रन बनाने के बाद अंगूठे में चोट के कारण बाहर हो गए। उनकी गैर हाजिरी में भी शानदार प्रदर्शन कर रही न्यूजीलैंड टीम को लगातार चौथी जीत दर्ज करने के लिये इस लय को कायम रखना होगा।

तेज गेंदबाज टिम साउदी अंगूठे की चोट से उबर चुके हैं और देखना यह है कि इस मैच में वह उतर पाते हैं या नहीं। न्यूजीलैंड के पास टॉप ऑर्डर में विल यंग, डेवोन कोंवे और डेरिल मिचेल जैसे बल्लेबाज हैं जबकि हरफनमौला रचिन रविंद्र ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया है।

अब उनका सामना राशिद खान और मोहम्मद नबी की फिरकी से होगा जिन्होंने इंग्लैंड को खासा परेशान किया।

Advertisment

न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी

चेपॉक की टर्निंग विकेट पर ये कीवी बल्लेबाजों के लिये खतरा साबित हो सकते हैं। अफगानिस्तान के लिये सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज दो मैचों में अर्धशतक जमा चुके हैं जबकि कप्तान शाहिदी, अजमतुल्लाह उमरजई और इकराम अलीखिल ने भी उपयोगी पारियां खेली हैं।

अब उनका सामना ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी की रफ्तार और रविंद्र तथा मिशेल सेंटनेर की फिरकी से होगी।  दोनों टीमों का इस प्रारूप में दो ही बार सामना हुआ है और दोनों बार न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।

Advertisment

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान),  डेवोन कोंवे, विल यंग, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनेर, ईश सोढी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी। मैच का समय: दोपहर दो बजे से।

ये भी पढ़ें: 

MP Congress Manifesto: कमलनाथ ने जारी किया MP कांग्रेस का वचन पत्र, लाड़ली लक्ष्मी योजना को टक्कर देगी मेरी बेटी रानी योजना

CG Election 2023: बसना में दिलचस्‍प होगा मुकाबला, जानिए क्या हैं चुनावी समीकरण

MP Elections 2023: छिंदवाड़ा की दो सीटों पर नकुलनाथ ने प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान, बीजेपी ने उठाए सवाल

Meerut Explosion: साबुन बनाने की फैक्ट्री में हुआ बड़ा धमाका, सीएम योगी ने शोक संवेदनाएं की व्यक्त

CG Elections 2023: चुनाव आयोग सख्‍त, बिना अनुमति जिले से बाहर नहीं जा सकेंगे अधिकारी

icc world cup 2023, world cup 2023, nz vs afg, new zealand vs afghanistan 

Kane Williamson Tom Latham world cup 2023 Rachin Ravindra #rashid khan Devon Conway Jimmy Neesham LOCKIE FERGUSON glenn phillips mohammad nabi Trent Boult mark chapman icc world cup 2023 Naveen Ul Haq tim southee rahmanullah gurbaz Najibullah Zadran Daryl Mitchell Ish Sodhi Matt Henry Mitch Santner Ibrahim Zadran Ikram Alikhil Rahmat Shah Azmatullah Omarzai Fazalhaq Farooqi Mujeeb-Ur-Rahman Abdul Rahman new zealand vs afghanistan Noor Ahmad nz vs afg Riaz Hassan Will Young Hashmatullah Shahidi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें