World Cup 2023: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गये और उनकी जगह काइल जैमीसन को शामिल किया गया।
चोट के कारण हुए बाहर
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हैनरी दायीं हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण शुक्रवार को वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गये और उनकी जगह काइल जैमीसन को शामिल किया गया।
पुणे में बुधवार को न्यूजीलैंड के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान 31 वर्षीय हैनरी को यह चोट लगी थी और MRI स्कैन में भी पुष्टि हो गयी कि उन्हें ‘ग्रेड टू’ की चोट लगी है जिससे उबरने में उन्हें कम से कम दो से चार हफ्तों का समय लगेगा।
‘उसके अनुभव की कमी खलेगी’
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने बेंगलुरु में कहा, “हम उसके लिए काफी निराश हैं। मैट काफी लंबे समय से हमारी वनडे टीम का अहम हिस्सा रहा है और जब टूर्नामेंट अंतिम छोर की ओर बढ़ रहा है तो उसे इससे बाहर होते हुए देखना काफी निराशाजनक है।”
उन्होंने कहा, “वह पिछले कुछ वर्षों से ICC रैंकिंग के टॉप 10 वनडे गेंदबाजों में शामिल रहा है। हमें उसके अनुभव की कमी खलेगी।” जैमीसन गुरुवार को बेंगलुरु पहुंचे और उनके शुक्रवार को टीम के साथ ट्रेनिंग करने की उम्मीद है।
जैमीसन पाक मैच के लिए तैयार
फरवरी में 28 वर्षीय जैमीसन की सर्जरी हुई थी और टूर्नामेंट से पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के साथ पूरे दो हफ्ते ट्रेनिंग की थी जब उन्हें टिम साउदी के कवर के तौर पर बुलाया गया था। स्टीड ने कहा कि जैमीसन पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैच के लिए तैयार है।
लगातार तीन हार के बाद न्यूजीलैंड इस समय पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है और उसके पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ 2 लीग मुकाबले बचे हैं।
ये भी पढ़ें:
Elon Musk: मस्क ने जकरबर्ग को दिया एक अरब डॉलर का ऑफर, फेसबुक का नाम बदलने की कही बात
JEE MAIN 2024 : JEE मेन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, ऐसे करें आवेदन
ITR Filing: ऐसे फाइल करें इनकम टैक्स रिटर्न, आसानी से मिल जायेगा रिफंड
world cup 2023, icc world cup 2023, matt henry, kyle jamieson, nz vs pak